कोण्डागांव

सर्व आदिवासी समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस
30-Jan-2022 8:48 PM
सर्व आदिवासी समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जनवरी।
जिले में 26 जनवरी को सुबह 9 बजे विश्राम गृह में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर तिलक पांडे ने 1950 से लेकर संविधान पर उद्बोधन दिया। इस मौके पर रैली के माध्यम से चौपाटी में शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर रैली के माध्यम से अंबेडकर चौक पर दीप प्रज्वलित कर वापस चौपाटी आदिवासी विश्राम गृह में लौटी।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी को न्यू सर्किट हाउस में सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर बंगाराम सोढ़ी सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष पनकू नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष जीवन लाल नाग, सह सचिव सर्व आदिवासी समाज सूरज लाल मतलाम, सचिव कर्मचारी मन्ना राम नेताम, जिला अध्यक्ष कर्मचारी कंवलसाय मरकाम, परियोजना अधिकारी शिवा नेताम, अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज शंकरलाल मंडावी, खंड शिक्षा अधिकारी सियाबत्ती नेताम, धनेश्वरी सोढ़ी, सतीश सोढ़ी, महावीर सलाम, रूपसिंह सलाम, सी.आर कोर्राम अंबेडकर सेवा संस्था के संरक्षक तिलक पाण्डे रामसिंह नाग, जगदीश मालेकर, पीपी गोंडाने, अध्यक्ष संतोष सावरकर, मुकेश मारकण्डे, रमेश पोयम, पुष्कर सिंह मंडावी, बिरेंद्र नेताम, भंवनलाल मारकण्डे, संदीप वासनिकर व सिद्धार्थ महाजन अन्य समाजसेवक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news