बालोद

मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरी, 2 नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
30-Jan-2022 9:16 PM
मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरी, 2 नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 30 जनवरी। अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम डुडिया की मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर शुक्रवार की रात 2 बजे एक लाख 3 हजार रुपए के 24 टचस्क्रीन, की-पैड मोबाइल और ब्लूटुथ, पेन ड्राईव, मेमोरीकार्ड, ईयरफोन सहित अन्य सामानों की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को अर्जुन्दा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

तीनों को कम उम्र में ब्रांडेड मोबाइल चलाने का शौक था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से शौक अधूरा था। जिसे पूरा कराने के नियत से चोरी किए थे। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। जिनकी उम्र 14 व 17 साल है। वहीं इस गिरोह के मास्टरमाइंड गिरीश कुमार धनकर (20) है। जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियों से चोरी के सभी सामान जब्त कर लिए गए है।

एसपी सदानंद कुमार ने मामले को देखते हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए अर्जुन्दा टीआई कुमार गौरव साहू और साइबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया था।

वहीं डाग स्क्वायड टीम सहित एएसआई डोमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, भुवनेश्वर मरकाम, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, महावीर बलदेव, धर्मेद्र चंद्रवंशी, पुरानिक साहू, कमलेश रावटे, तेजराम साहू का योगदान रहा। टीआई कुमार गौरव साहू ने बताया कि विवेचना के दौरान घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर डॉग संदेही के घर पहुंचा। जिसके आधार पर और मुखबिर की सूचना पर संदेही गिरीश धनकर व 2 अपचारी बालक से पूछताछ की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी की रात 2 बजे डुडिया बस स्टैण्ड में देवांगन मोबाइल दुकान की दीवार छेद कर तीनों आरोपी घुसे थे। जिसके बाद मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी कर सीमेंट बोरी में भरकर और लोहे के सब्बल को हल्बीन तरिया मैदान से कुछ दूरी पर बने लखनू ठाकुर के ब्यारा के खराब पैरा में छिपाकर रखे थे। दुकान के संचालक लोमेश देवांगन ने बताया कि 23 जनवरी की रात 8.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। 24 जनवरी को सुबह 8.30 बजे शटर खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर मालूम हुआ कि विभिन्न कंपनी के मोबाइल, 10 मेमोरीकार्ड, 12 स्पीकर, 15 ब्लूटूथ नेक बेल्ट गायब था। इसके बाद थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी।

टीआई साहू और आरक्षक रोजाना गांव में जाते थे। जिसकी जानकारी होने के बाद नाबालिग डरे सहमे रहते थे। लगातार चार दिन तक जब पुलिस टीम पहुंचती रही तो एक नाबालिग ने सारी सच्चाई बता दी और मामले का खुलासा हुआ। स्कूल की छत पर भी पुलिस को कोई क्लू मिला था। जिससे मुख्य आरोपी पर शक गहराता गया। पुलिस के अनुसार शौक पूरा करने के लिए ही आधी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस अपराध को अंजाम दिया। बताया गया कि लगभग ढाई फीट छेद करनेे के लिए लोहे का सब्बल का उपयोग किया। इसी के सहारे डेढ़ ईंट की बुनियाद पर खड़ी दीवार में छेद किया, ताकि दुकान के अंदर घुस सकें। इस काम में महज 10-15 मिनट लगे। छेद करने के बाद एक आरोपी दुकान के अंदर और दो आरोपी दुकान के बाहर में थे। अंदर में मौजूद आरोपी मोबाइल सहित अन्य सामानों को एक-एक कर बाहर खड़े दो लोगों को दिया। जिसके बाद सीमेंट बोरी में भरते गए। अंदर की ओर दीवार में प्लास्टर भी नहीं हुआ था। इसलिए आरोपियों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। डुडिया चौक व मोहंदीपाट मुख्य मार्ग के नीचे ही दुकान है। जहां आधी रात जब लोग सो जाएंगे, सुनसान रहेगा तब चोरी करने का प्लान 23 जनवरी को ही बनाया गया था। आरोपियों में एक गांजे का नशा भी करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news