कोण्डागांव

वार्डवासियों को घर-घर जाकर स्वच्छता की दी समझाइश
30-Jan-2022 9:45 PM
वार्डवासियों को घर-घर जाकर स्वच्छता की दी समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 30 जनवरी।
विकास नगर के नगर पालिका परिषद में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों और नगरपालिका परिषद द्वारा चुने गए ब्रांड एम्बेसडरों के द्वारा सुभाषचंद्र बोस वार्ड- 2 का निरीक्षण किया गया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार के मार्गदर्शन में ब्रांड एम्बेसडर के द्वारा वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। प्रत्येक घर में जा जाकर गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग रखने की समझाइश दी गई। कचरे को खुले में और नालियों में फेंकने को मना किया गया। प्लास्टिक को जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दिया गया।

घरों से जितना कचरा निकलता है, उसे एक जगह एकत्रित करके नगरपालिका द्वारा डोर टू डोर कचरा इक_ा करने वाले कर्मचारियों को देने की समझाइश दी गई। साथ ही जिस जगहों पर कचरा इकठ्ठा था और नालियों में कचरा भरा हुआ था उसे तुरंत नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा साफ कराया गया। साथ ही जो नालिया ब्लॉक हो गई थी, उनको सफाई करने के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों को सुझाव दिया गया। जिन घरों के सामने नालियों के ऊपर छड़, गिट्टी, रेत, लकड़ी आदि ऐसे समान रखा गया था उन्हें हटाकर साफ करने को कहा गया। इसके बाद ऐसे नहीं करने पर नगरपालिका द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा।

इस मौके पर जिला समन्वयक रिया तिवारी, नगरपालिका परिषद के स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसडर यशवंत सिंह, गौतम, टंकेश्वर पानिग्रही, डीएस् साहू, बसंत कुमार साहू, मनिशंकर देवांगन, सुब्रत साहा, सुरज कुमार यादव, उमेश कुमार साहू, लक्ष्मी धुव्र, गंगा सोनानी, सरस्वती दास, रुही दास, देवली पोटाई आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news