कोण्डागांव

महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री अभिव्यक्ति ऐप लांच
30-Jan-2022 9:47 PM
महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री अभिव्यक्ति ऐप लांच

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जनवरी।
राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने अभिव्यक्ति ऐप लांच किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।
 
यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। इस ऐप के माध्यम से महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा राज्य की महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन में जिले में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा। इससे जिले की महिलाएं शासन की मंशा के अनुरूप अभिव्यक्ति ऐप से लाभान्वित हो सके। इसी कड़ी में आज के दिन में शहर के उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा चंद्रा के नेतृत्व मे शासकीय नर्सिंग स्कूल, छात्रावास, कोण्डागांव में अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार किया गया।

इस ऐप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिलाओं को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे ऐप में डालना है, केवाइसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।

कार्यक्रम के दौरान डीएसपी प्रतिभा चंद्रा टीम द्वारा शासकीय नर्सिंग छात्रावास में निवासरत महिलाओं, बालिकाओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर प्रायोगिक तौर पर एस.ओ.एस. बटन दबाकर आपातकाल मे उपयोग के लिए अभ्यास भी कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news