बालोद

बालोद निवेश क्षेत्र पुनर्गठन पर समिति की बैठक आयोजित
02-Feb-2022 4:52 PM
बालोद निवेश क्षेत्र पुनर्गठन पर समिति की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 फरवरी।
कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में  संयुक्त जिला कायार्लय के सभाकक्ष में बालोद विकास योजना (पुनविर्लोकन) 2031 के लिए बालोद निवेश क्षेत्र पुनर्गठन के संबंध में समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला पंचायत की अध्यक्ष  सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष  प्रेमलता साहू बैठक में मौजूद थी।

बैठक में छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 13(2)(क) के तहत बालोद विकास योजना (पुनविर्लोकन) 2031 हेतु बालोद निवेश क्षेत्र में 04 ग्रामों (ग्राम झलमला, देवारभाट, पाकुरभाट एवं उमरादाह) को शामिल करने के संबंध में बालोद पुनर्गठित निवेश क्षेत्र का प्रस्ताव व औचित्य, मानचित्र एवं अन्य जानकारी, दस्तावेज सहित प्रस्तुत किया गया।

नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक व समिति के संयोजक प्रतीक दीक्षित द्वारा उक्त पुनर्गठित निवेश क्षेत्र के संबंध में विस्तारपूवर्क जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रस्तुत पुनर्गठित निवेश क्षेत्र में सम्मिलित ग्रामों को मानचित्रानुसार ही सवर्सम्मति से मान्य किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  सिल्ली थामस, लोक निमार्ण विभाग के कायर्पालन अभियंता एफ टोप्पो और नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित कुमार साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news