कोण्डागांव

टीचर्स एसो. ने की डीईओ से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
03-Feb-2022 10:02 PM
टीचर्स एसो. ने की डीईओ से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्ड़ागांव,3 फरवरी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल से मुलाकात कर उच्च श्रेणी शिक्षक प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला संवर्ग के पदों पर पदोन्नति संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर मांग पत्र सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित समस्त बिंदुओं पर चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने संगठन पदाधिकारियों की समस्त मांगों पर अमल करने उचित निर्णय लेने की सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि संयुक्त संचालक के मंशानुरूप उच्च श्रेणी शिक्षक के पदोन्नति पश्चात ही प्रधान पाठक के पदों पर शत प्रतिशत शालाओं में पदोन्नति की जाएगी और अधिक से अधिक सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके।

जिला शिक्षा अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि पदोन्नत में पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता का प्रयोग करते हुए सबसे पहले संकुल स्तर, ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक में पद रिक्त न होने की स्थिति में ही दूसरे ब्लॉक में पदस्थापना की जाएगी। टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को प्रदेश में सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक की पदोन्नति पर आभार जिला शिक्षा अधिकारी को पदोन्नति प्रक्रिया को गंभीरता पूर्व मांगों पर तत्काल निर्णय लेकर आदेश जारी करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष ऋषि देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, प्रदेश आईटी सेल अशोक साहू, जिला पदाधिकारी शिवकुमार तिवारी, रामेश्वर राव, अमलेश बारले, टी.पी. जोशी, ईश्वर दयाल साहू, डॉ. सी.के. हिरवानी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news