सरगुजा

भाजपा युवा मोर्चा ने वनों की कटाई रोकने व रेंजर लखनपुर को निलंबित करने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन
04-Feb-2022 9:11 PM
भाजपा युवा मोर्चा ने वनों की कटाई रोकने व रेंजर लखनपुर को निलंबित करने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वनों की कटाई व रेंजर लखनपुर के निलंबन की मांग को लेकर शुक्रवार को सरगुजा डीएफओ को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरगुजा जिला के लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सेलरा गांव में वनों के कटाई एवं अतिक्रमण हुआ है।जहां एक तरफ वनों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े कानून बन रहे हैं तो वही दूसरी तरफ धरातल पर वनों के रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। कई एकडो में पेड़ कट जाते हैं वन भूमि में अवैध अतिक्रमण हो जाता है, भू एवं वन माफिया बिना किसी डर के बिना किसी रोक-टोक के गैर कानूनी काम करते हैंऔर वन विभाग से जवाब मिलता है कि वन अधिनियम की के तहत कार्यवाही करेंगे। लेकिन केवल वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने मात्र से वन विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है वनों की रक्षा करना वन विभाग के प्रशासनिक अमले की प्रमुख जिम्मेदारी होती है।जिम्मेदारी को पूरा ना करना एक अपराध है इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने वन मंडला अधिकारी सरगुजा पंकज कमल को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर श्रीकांत सोनी को निलंबित करने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिले के मंत्री,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिले के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर नगर के महामंत्री दीपक सिंह तोमर,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रिया सिंह,रविकांत उरांव,गौतम विश्वकर्मा, सर्वेश तिवारी, जिला के महामंत्री संजीव वर्मा, भाजयुमो के जिला के उपाध्यक्ष शानू कश्यप जी जिला के मंत्री वीर सोनी जी अंबिकापुर मंडल के अध्यक्ष निशांत सिंह जी वीनल गुप्ता जी नगर महामंत्री रवि सोनी जी दीपक यादव, अजय सिंह, अनुराग शुक्ला रोहित सिंह, अविनाश कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, दिग्विजय सिंह, अमित पांडे, रानी मिश्रा परमेश मिश्रा, आकाश कुशवाहा  सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news