सरगुजा

रेप की कोशिश करने वाला आरक्षक केस वापस लेने पीडि़ता के परिजनों पर बना रहा दबाव
05-Feb-2022 8:27 PM
रेप की कोशिश करने वाला आरक्षक केस वापस लेने पीडि़ता के परिजनों पर बना रहा दबाव

 

धमकी से भयभीत परिजनों ने आरक्षक को गिरफ्तार करने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 फरवरी।
सरगुजा जिला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत एक ग्राम में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरक्षक पर मामला दर्ज होने के बाद अब आरक्षक बालिका के परिजनों को केस वापस लेने धमका रहा है। आरक्षक की धमकी से भयभीत परिजनों ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोपी आरक्षक के गिरफ्तारी की मांग की है।

आरोप है कि आरक्षक द्वारा गत 21 जनवरी को आरोपी बिमल पुलिसकर्मी, देवदत्त पेशा शिक्षा कर्मी उसके साथ एक अन्य सह आरोपी शाम को समय 5-6 बजे के लगभग प्रार्थिया के घर आये थे और प्रार्थिया के घर वालों के बारे में पूछताछ कर पानी पीकर चले गये थे। उक्त आरोपीगण को मालूम था कि प्रार्थिया के माता पिता घर में नहीं हैं। इसका नाजायज फायदा उठाने के लिए तीनों आरोपी रात के लगभग 10 बजे प्रार्थिया के घर पुन: आ गये और देखे की प्रार्थिया के घर का दरवाजा सभी तरफ से बंद है तो आरोपीगण गौ साला का दिवाल जो कि आधा अधूरा बना हुआ है उसी रास्ते से दीवाल फांदकर घर के अंदर घुस गये और आरोपी प्रार्थिया की छोटी बहन से जबरन रेप करने की कोशिष किया गया। प्रार्थिया के बहन सभी आरोपीगण को गाली दी और उनके विरुद्ध पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी तो सभी आरोपीगण उसके घर से भाग गए।

प्रार्थिया को धमकी दिये की मैं पुलिस वाला हूँ, तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूँगा इस गांव में रहना मुश्किल हो जायेगा। इस घटना का रिपोर्ट प्रार्थिया अपनी सभी बहनों को रात में पुलिस चौकी कुन्नी लेकर गई थी, लेकिन रात में चौकी प्रभारी द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया और सादे कागज में प्रार्थिया का हस्ताक्षर ले लिया गया था और सुबह आना कह कर उन्हें वापस भेज दिया गया था। आरोपीगण के खिलाफ वर्तमान में छेड़छाड़,पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपी बिमल पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।

पीडि़त बालिका के परिजनों ने एसपी से कहा है कि आरोपी आरक्षक को पुलिस वाले जान बुझकर गिरफ्तार नहीं कर रहें हैं। आरोपी बिमल प्रार्थिया के परिवार वालों के उपर उक्त केश को वापस लेने का किसी न किसी माध्यम से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इस केश से जुड़े अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी तत्काल कठोर कार्रवाई किया जाये और आरोपी बिमल को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।

केस वापस लेने 50 हजार और धमकी
एसपी को शिकायत में पीडि़त बालिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरक्षण विमल द्वारा 50 हजार देने के साथ ही केस को वापस लेने लगातार धमकी दिया जा रहा है। बालिका के परिवारवालों ने जान माल के सुरक्षा इंतजाम करते हुये, आरोपी बिमल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news