बलौदा बाजार

मनरेगा मजदूर पर जंगली सुअर ने किया हमला, घायल
06-Feb-2022 4:29 PM
मनरेगा मजदूर पर जंगली सुअर ने किया हमला, घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 फरवरी। 
जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गिंदोला के आश्रित गांव धौराभाठा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे नाला पथ उपचार कार्य में कार्यरत मजदूर पर एक जंगली सूअर ने अचानक से हमला कर दिया। जंगली सुअर के हमले से घायल मजदूर को 108 को बुलाकर बलौदाबाजार कि एक निजी हॉस्पिटल भेजा गया जहां उसका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौराभाठा में नाला पथ उपचार कार्य भाग एक और भाग दो में पिछले 5 सप्ताह से लगातार मजदूर कार्य कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह नाला पथ उपचार कार्य में कार्यरत मजदूर नेमा पटेल ( 22 ) पिता प्यारेलाल पटेल पर झुंड से बिछड़ कर आए  जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया। जंगली सूअर के अचानक हमले से मजदूर के शोर-शराबे से वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने जंगली सूअर को भगाया। जंगली सुअर के हमले से मजदूर नेमा पटेल के जांघ एवं घुटने के नीचे चोट आई है। जिसका इलाज बलौदा बाजार के चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है।

सरपंच घनाराम पटेल ने बताया कि गिंदोला धौराभाठा में पिछले चार-पांच सालों से जंगली सूअरो को झुंड में घूमते देख रहे हैं। कभी भी जंगली सूअर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। पर अचानक हुए हमले से लोगों में अब दहशत का माहौल बन गए हैं। उन्होंने वन विभाग से जंगली सूअर को जंगल में छोड़े जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news