सरगुजा

बंग समाज के विजय बने प्रदेश अध्यक्ष
06-Feb-2022 9:04 PM
बंग समाज के विजय बने प्रदेश अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 फरवरी।
छत्तीसगढ़ बंग समाज का पुनर्गठन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया।

समाज के प्रमुख संरक्षकगणों सुबोध विश्वास, शिव शंकर दास, दिलीप कुमार विश्वास, सुभाष राय एवं विमान मुखर्जी की उपस्थिति एवं निर्देशन में समिति के पुनर्गठन में उपस्थित सभी अतिथियों का जिला कमेटी सरगुजा एवं बलरामपुर के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

प्रांतीय समिति के सचिव पुलिन मंडल ने संगठन के 3 वर्ष के कार्यकलापों एवं आवक जावक से संबंधित जानकारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सभा को गौरांग मंडल, आशीष विश्वास, गौर विश्वास, सुभाष राय, दिलीप कुमार विश्वास, शिव शंकर दास एवं सुबोध विश्वास के संबोधन के बाद पुनर्गठन कार्रवाई सुभाष राय के नेतृत्व में आरंभ कर सर्वसम्मति से आए निर्णय छत्तीसगढ़ बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष हेतु विजय व्यापारी का नाम घोषित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

विजय व्यापारी ने कहा कि 19 फऱवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा एवं शपथ ग्रहण कराएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि बंग समाज का एक भवन शीघ्र ही बनाया जाएगा, जहां 26 जनवरी 2023 को ध्वजारोहण करने का वादा किए। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर मुखर्जी ने किया।

पुनर्गठन कार्यक्रम में सैकड़ों सदस्य एवं आमजन उपस्थित हुए। विशेष रूप से धीरज मंडल, शैलेंद्र मंडल, रामू घोष, कृष्णा मंडल, दिलीप समद्दार, मुन्ना माली, दीपक मंडल, रमेश विश्वास, सुनील विश्वास, सुभाष नंदी, दयाल विश्वास, संतोष सरदार, सुशांत घोष, कृष्णा मलिक, विजय अधिकारी, गणेश मंडल, बासु सरदार, गौतम ठाकुर, मंगल विश्वास, समीर हालदार मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news