कोण्डागांव

गुण्डाधुर कॉलेज में साइंस कार्निवाल, विभिन्न स्पर्धाएं
06-Feb-2022 10:33 PM
गुण्डाधुर कॉलेज में साइंस कार्निवाल, विभिन्न स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 फरवरी।
जिले के गुंडाधुर महाविद्यालय में 5 फरवरी को विज्ञान साइंस कार्निवाल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समारोह के प्रथम व्याख्यान सत्र में अंतरिक्ष विज्ञान विषय के बारे में चर्चा कर बताया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद व राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और संचार परिषद नई दिल्ली के माध्यम से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाए जाने के लिए प्रायोजित है।

इस कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने किया। नसीर ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, रमन प्रभाव के बारे में बताया। स्वागत उद्बोधन में प्राणी शास्त्र विभाग के प्राध्यापक शोभाराम यादव ने विज्ञान की महत्ता समझाते हुए कण कण में विज्ञान होने की बात कहीं। इसके तहत प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे ने महीने भर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया।
 
पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने व्याख्यान की पहली ही स्लाइड में डॉ. चक्रधारी ने जिले से जुड़ी यादें को साझा करते हुए वैज्ञानिक देवेंद्र साहू, गुलाब देवांगन, चिली में शोध कर रही जिले की  बेटी नित्या पांडेय को याद करते हुए गुण्डाधुर महाविद्यालय को नमन किया। व्याख्यान में उन्होंने अंकों के माध्यम से जीवन की परिभाषा बताई। न्यूटन और बकरी के एक मजेदार किस्से से उन्होंने बल के गणितीय सूत्र को समझाया। भारत मे विभिन्न स्थानों पर अवस्थित बहुत सी दूरबीनों के बारे में विशेषता से बताया। व्याख्यान में ज़ूम मीटिंग के ज़रिए 100 सौ प्रतिभागी और यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए देश विदेश के सैकड़ों लोगों ने देखा और सुना व्याख्यान के बाद अपनी जिज्ञासाएं भी पूछीं।

इस दौरान व्याख्यान के अतिरिक्त महाविद्यालय में मानवता के लिए विज्ञान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इसमें बीए द्वितीय वर्ष की अलख नंदिनी कॉल को प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष से दामोदर मरापी को द्वितीय, बीए द्वितीय वर्ष से ड्रोन प्रसाद हिया को तृतीय स्थाम प्राप्त हुआ। पर्यावरणीय चुनौतियां और जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा पल्लवी वैध को प्रथम स्थान भूमिका राठौर को द्वितीय स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की लावण्या चेट्टियार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी कड़ी में अगले शनिवार 12 फरवरी को रायपुर के प्रख्यात ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश मिश्रा द्वारा विभिन्न अंधविश्वासों और मिथकों के पीछे के विज्ञान को समझने हेतु व्याख्यान देंगे। इसके साथ ही प्राचीन भारत में विज्ञान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। महाविद्यालय की वेबसाइट में सभी कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण दिया हुआ है। प्रतिभागी वहां से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में पुरोहित सोरी, रूपा सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, विनय कुमार देवांगन, चंद्रकिरण पटेल, नेहा चतुर गोष्ठी, सुनील देव जोशी, विभिन्न संकायों के अतिथि व्याख्याता और स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राएं और कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news