बलौदा बाजार

गायत्री महायज्ञ के साथ 5 पालियों में यज्ञ
07-Feb-2022 2:35 PM
गायत्री महायज्ञ के साथ 5 पालियों में यज्ञ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 7 फरवरी।
नगर भटगांव सहित आसपास के स्कूलों व घरों में बसंत पंचमी का पर्व माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इसी तारतम्य में नगर भटगांव के श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव में 1 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जहाँ 4-5 पालियों मे यज्ञ किया गया। गायत्री परिवार सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ नन्हें बच्चों का मुंडन संस्कार व नामकरण किया।

गायत्री परिवार के यज्ञ संचालनकर्ता भीमेश्वर आदित्य ने बताया कि हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन गायत्री प्रज्ञा पीठ में 1-3 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व बच्चों का विभिन्न संस्कार मुंडन संस्कार, विद्यारम्भ व नामकरण किये जाते हैं एवं कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

आज के ही दिन परम पूज्य गुरुदेव युग ऋ षि, तपोनिष्ठ श्री राम शर्मा आचार्य जी का आध्यात्मिक भी जन्मदिन है। उन्होंने धरती में स्वर्ग का अवतरण व मनुष्य में देवत्व का उदय, परिवार निर्माण व समाज निर्माण सहित राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार का निर्माण किया गया है।

कार्यक्रम मे महिला एवं युवा मण्डल के सहयोग से खिचड़ी एवं सब्जी प्रसाद बांटी गई, जिसमें लक्ष्मी नारायण साहू, के. पी. पटेल, धनेश्वरी पटेल, कमलेश्वरी पटेल, मीनाक्षी वैष्णव, लक्ष्मी धीवर, संदीप पटेल, शशिकला कर्ष सहित युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं वरिष्ठ परिजनों  का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news