बलौदा बाजार

5 दिन में सीमेंट की कीमत में 40, रेत में 55, सरिया में 5 फीसदी की वृद्धि
07-Feb-2022 5:52 PM
5 दिन में सीमेंट की कीमत में 40, रेत में 55, सरिया में 5 फीसदी की वृद्धि

सीमेंट कंपनियों ने अचानक बढ़ाए दाम, रेत भी पहले हो चुकी है महंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 फरवरी। बलौदा बाजार खुद का घर और दुकान बनाने वाले की जेब पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ रही है। सरिया और सीमेंट की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है, पुराने ऑर्डर कैंसिल कर सभी कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी है, 5 दिन पहले 285 का सीमेंट बोरी रविवार को 330 में बिका निर्माण क्षेत्र में मंदी के बावजूद भी सीमेंट की कीमतों में सिर्फ 5 दिनों में ही हुई  40 फीसदी की वृद्धि को पांच राज्यों में हो रहे चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है। जिले की खनिज संपदा का इस्तेमाल करने वाले जिले में स्थापित सीमेंट कंपनियों को इन मनमानी लूट के लिए मिली छूट के लिए प्रदेश सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है।

सभी बड़ी कंपनियों ने सीमेंट के दाम में की बढ़ोतरी

लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी कर दी है ट्रेड और नॉन ट्रेड में दाम बढ़ाए गए हैं। ट्रेड सीमेंट में 5 दिन पहले जहां दाम 285 के करीब रहे, वहीं अब 333 बोरी कर दिया गया है, वहीं नॉन ट्रेड सीमेंट के दाम जो 260 बोरी थे वह 295 हो गए हैं। सरिया के भाव में भी प्रति टन 6000 की बढ़ोतरी हुई है।

बंद रेत घाट खुले रेड्डी के नाम पर भाव 2000 बढ़े

600 फीट भराव की हाईवा के लिए 1 जनवरी तक 6000 रुपए लिए जा रहे थे, जबकि जलभराव के चलते अधिकांश नदी तट से खनन नहीं हो पा रहा था। प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अवैध रेत खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिससे शनिवार को हटाया गया जिले के अमलडीहा सिरियाडीह दतरेंगी दतान सहित पांच से 6 घाटों को खोल दिया गया है बिना राठी के ही अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं को अब एक हाईवा के पीछे 1500 एलटी चुकानी पड़ रही इसमें 6000 की रेट 8000 में बिक रही है।

अफसरों का ऊपर से मिले आदेश से इंकार नहीं

इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के सीमेंट के अधिकारियों से फोन पर बात की उनसे सीमेंट का दामों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी चाहिए उसने पूछा कि दाम क्यों बड़े आखिर कौन है, जो ऊपर के आदेश दे रहा है, जब आर्डर नहीं है, डिमांड नहीं है फिर क्यों सीमेंट के दाम बढ़ गए तो उन्होंने पहले तो ट्रांसपोर्टिंग कास्ट कोयला संकट और बैग के दाम बढऩे का हवाला दिया। साथ ही रेत बढऩे के पीछे ऊपर से मिले आदेशों से भी इंकार नहीं किया।

डिमांड कम फिर भी सरिया की कीमत में हुआ इजाफा

सीमेंट के साथ ही सरिया की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है पिछले 15 दिनों में ही 57000 टन की सरिया 63000 प्रति टन पहुंच गया है इसके पीछे छोड़ निर्माता बिजली बिल को रोना काल कोयला संकट जैसी समस्याओं का हवाला देकर अपना तर्क रख रहे हैं, जबकि बाजार में डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा है मौजूद इसके इसकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है।

अफसर बोले बंद पड़े रेत घाट शुरू हो गए हैं

जिला खनिज अधिकारी एम चंद्रशेखर ने कहा कि हमें रेत घाट बंद नहीं कराया था सिर्फ अवैध रेत खनन बंद कराया था फिर रॉयल्टी के साथ अवैध रूप से रेत खनन के लिए शनिवार को जिले में 5 से 6 घाटों से रेत की सप्लाई फिर से शुरू हो गई है।

रेट बड़ा तो निर्माण कार्य से हाथ खींच लिए

पिछले 15 दिनों में सरिया की कीमतों में करीब 6000 की बढ़ोतरी हुई है 20 जनवरी को सरिया की कीमत प्रति टन 57000 थी जो 6 फरवरी को बढक़र 63000 हो गई रेट बढऩे से कई लोगों ने निर्माण कार्य से हाथ पीछे खींच लिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news