सरगुजा

स्वास्थ्य व मनोरंजन की दृष्टि से खेल की भूमिका महत्वपूर्ण-अनुराग
07-Feb-2022 7:48 PM
स्वास्थ्य व मनोरंजन की दृष्टि से खेल की भूमिका महत्वपूर्ण-अनुराग

क्रिकेट में नवाबांध ने पुहपुटरा को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 फरवरी।
अंबिकापुर विकासखण्ड के ग्राम नवाबांध के प्राथमिक शाला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष व मंडल अध्यक्ष राम केश्वर राजवाड़े की उपस्थिति में क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नवाबांध की टीम ने पुहपुटरा को रोमांचक मैच में 5 रनों से हराकर फाइनल का मुकाबला जीता।

 टूर्नामेंट में कुल 26 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सेमीफाइनल के मुकाबले में पुहपुटरा ने इंदरपुर टीम को व नवाबांध ने जगदीशपुर टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

 अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को क्रमश: 14000 व 7000 रुपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया तथा मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट बैट्समैन के लिए शील्ड प्रदान की गई।

इस अवसर पर अनुराग सिंह देव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से परस्पर सम्बन्धों का विस्तार होता है। स्वास्थ्य व मनोरंजन की दृष्टि से खेल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है व युवा अपने खाली समय का बेहतर उपयोग करता है।

विनोद हर्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी हुई है, जिनको आगे लाने के लिए ऐसे आयोजनों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष राम केश्वर राजवाड़े, समिति के अध्यक्ष अर्जुन राजवाड़े ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके गाए गए प्रिय गीत ए मेरे वतन के लोगों को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर संजय बोडा, सागर विश्वकर्मा, अविनाश तिवारी, सुरेंद्र राजवाड़े, रूपनारायण गेदाराम, राम गुलाब सोहन, राम पटेल, भोलाराम राजवाड़े, अनिल कुमार, अमरेश कुमार, प्रदीप राजवाड़े, कमलेश राजवाड़े, जयलाल राजवाड़े, सत्यम राजवाड़े, राम कुमार, अभिषेक दीपक कुमार, भजन रामदास, पवन कुमार, गोपाल राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, दर्शक व दोनों टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news