बलौदा बाजार

कैंडल जलाकर लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
08-Feb-2022 2:36 PM
कैंडल जलाकर लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़,  8 फरवरी ।
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से भारत समेत विश्व के कई देशों में शोक की लहर है। संगीत और कला प्रेमी उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के अनेक जिले में भी विभिन्न संस्थाओं व गांवों में लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया और पुष्प अर्पित के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ जनहित कल्याण समिति एनजीओ, फ्रेंड्स फाउन्डेशन क्लब के सदस्यों ने पवनी में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
संस्थापक एवं अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि आज भारत ने अपना एक और रत्न खो दिया, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। लता मंगेशकर ने आवाज से करोड़ोंं लोगों का दिल जीतकर एक फिल्मी जगत में अलग मुकाम हासिल किया। उनके निधन से संगीत की दुनिया के एक युग का अंत हुआ है।

आशीष मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में गम का माहौल है। उनके सुर में गाए गए गीतों से हर देशवासी के मन में देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो जाती थी।
इस दौरान कृष्ण कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, हरीश साहू, तुमन लाल साहू, एल पी साहू सर,लोकनाथ साहू,हेमंत साहू , अमरदीप कर्ष , दिनेश यादव जयेंद्र साहू,नील कुमार चेलक (प्रधानपाठक) सालिक राम जी (कवि हास्यव्यंग) आदि मौजूद रहे।
पवनी के अन्य नागरिकगण भी लोगों ने स्वर कोकिला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news