बलौदा बाजार

मोपर में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन
08-Feb-2022 3:10 PM
मोपर  में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन

बलौदाबाजार, 8 फरवरी।  जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा आज ग्राम पंचायत  मोपर में  द्वारा लाखों रुपए के लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें स्कूल मैदान समतलीकरण 3 लाख, ग्राम के महिला स्व सहायता समूह के लिए भवन निर्माण, वर्मी टांका निर्माण 7 नग, सेग्रिगेशन सेड निर्माण, पानी टँकी निर्माण, चारा टांका, पशु शेड निर्माण का भूमि पूजन व गौठान परिसर में गोबर खरीदी की शुरुआत  सरपंच सचिव एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में किया गया। उक्त अवसर पर बीना साहू सरपंच योगेश साहू, गुलशन साहू, निषाद पंच, जीवन साहू महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्य संतराम यदु बालक दास बंजारे रमेश यादव जयप्रकाश टीका राम साहू, प्रेमचंद मुकेश साहू, कपिल प्रसाद दुबे, केशव ध्रुव सचिव एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति से ग्राम पंचायत मोपर के ग्रामीण जनों के द्वारा राकेश वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news