कवर्धा

अकबर ने विपत्तिग्रस्त परिवार को दिये दो-दो लाख के चेक
08-Feb-2022 3:11 PM
अकबर ने विपत्तिग्रस्त परिवार को दिये दो-दो लाख के चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 फरवरी ।
वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने विधानसभा के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत चिल्फी में एक विपत्तिग्रस्त परिवार को चेक वितरण किया।
 वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है। चेक वितरण करते समय मंत्री श्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मंत्री श्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत बोड़ला तहसील के ग्राम चिल्फी निवासी गुहादास की कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त मंगली बाई और फलबतिया बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत 2-2 लाख रूपए की चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, पीतांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम,  सुमरन सिंह धु्रर्वे, जिला पंचायत सदस्य रामकली धु्रर्वे,  पूर्णिमा अनिरूद्ध मानिकपुरी, रामकुमार पटेल,  अशोक सिंह, आकाश केशरवानी, विजय सिंह राजपुत,  अमित अवस्थी, अमर सिंह वर्मा,  मन्नु चंद्रवंशी, एल्डरमेन दीपक माग्रे एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

श्री अकबर जब से विधायक और मंत्री बने है, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्यवाही की जा रही और विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है। जितने भी प्रकरण हुए हैं, उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाईयों को समना करना ना पड़ें, इसलिए इस तरह के सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news