बलौदा बाजार

गुपचुप तरीके से जनसुनवाई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
08-Feb-2022 3:44 PM
गुपचुप तरीके से जनसुनवाई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 फरवरी ।
9 फरवरी को अंबुजा सीमेंट संयंत्र द्वारा तीसरी इकाई के लिए जनसुनवाई का आयोजन करने जा रही है, जिससे बलौदा बाजार कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेश ठाकुर ने जन भावनाओं के विपरीत बताते हुए कलेक्टर से स्थगित करने की मांग की है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सीमेंट संयंत्र गुपचुप तरीके सर जनसुनवाई कर स्थानीय लोगों की उपेक्षा और उनके अधिकारों का हनन करती है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 9 फरवरी को जनसुनवाई का आयोजन किया गया तो आसपास के ग्राम वासियों तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा जनसुनवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट संयंत्र से होने वाले प्रदर्शन के कारण आसपास की भूमि बंजर हो रही है। साथ ही लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

फैक्टरी द्वारा पत्थर तोड़े में उपयोग होने वाली विस्फोटक सामग्री से लेकर चिमनी से निकलने वाली धोएं से प्रदूषण उगलता है। सीमेंट फैक्ट्री के आसपास उड़ती धूल से होने वाली बीमारियों और वायु प्रदूषण का अंकुश लगाने को लेकर कोई सजग नहीं है।

फैक्ट्री से हर दिन कितना प्रदूषण हो रहा है और इसे रोकने के लिए कौन-कौन से इंतजाम किए गए, इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है, जिसकी वजह से आसपास के लोग टीवी श्वास दमा कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो गए हैं। फैक्ट्री से उडऩे वाले चूना पत्थर के महीन धूल के कारण से खेतों को नुकसान हो रहा है। वह बंजर बन रही है उसकी उर्वरक शक्ति खत्म हो रही है। कुकुरदी ढनढनी करमनडीह पिपराही आदि क्षेत्रों में नवीन माइंस की स्थापना कर कन्वेयर बेल्ट द्वारा पत्थरों को धोया जा रहा है, जिससे होने वाली ध्वनि प्रदूषण से सभी ग्रामीण वासी परेशान हैं। यही नहीं प्रबंधन की ओर से लाइम स्टोन पत्थर की खुदाई कर गहरी खाई बना दी गई है।

इन खाइयों के चारों ओर प्रबंधन द्वारा पौधारोपण कर दिया गया है, ताकि किसी की नजर इन खानों पर ना पढ़ सके, वहीं संयंत्र मशीनरीकृत होने से आसपास के लोगों को रोजगार से भी वंचित होना पड़ रहा है। नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तो दूर पुराने कार्यरत मजदूरों की छटनी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news