बलौदा बाजार

8 दिनों के भीतर 92 नये गौठान को मिली स्वीकृति
08-Feb-2022 3:48 PM
8 दिनों के भीतर 92 नये गौठान को मिली स्वीकृति

52 नए गांवों में शुरू हुई गोधन न्याय योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 फरवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत एवं उससे संबंधित अन्य विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत गौठान बनाने एवं गोधन न्याय योजना में जरा भी लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने दो टूक कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

इस योजना में जरा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम सुराजी एवं गोधन न्याय योजना को प्राथमिकता के आधार में सभी कार्य को हम सब को करना है। उन्होंने विशेष रूप से सभी गौठानो में नियमित रूप से गोधन न्याय योजन अंतर्गत गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने गौठानो में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के अनरूप महिला स्व मुहैया हो सके।

उन्होंने इस दौरान कल से प्रारंभ होने वाले गौठान मेला की तैयारियों का भी जायजा लिया।
कलेक्टर डोमन सिंह ने 8 दिनों के भीतर जिले में 92 नए गौठानों को स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत 31 जनवरी को 68 गौठान एवं आज 24 गौठानों को स्वीकृति प्रदान की है। जिलें के कुल 557 ग्राम पंचायतों के 579 गांव में गौठानों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत विकासखंड पलारी में 80, बिलाईगढ़ में 99, भाटापारा में 82, बलौदाबाजार में 101, कसडोल में 113 एवं सिमगा में 104 गौठान शामिल है। जिसमें से 536 राजस्व ग्राम एवं 43 वन ग्राम शामिल है।

स्वीकृत हुए 24 गौठानों में विकासखंड भाटापारा के ग्राम मल्दी, राजपुर, खपरी (आर), अकोली, खपरीडीह, दतरेंगी, टोपा, मजगांव, अमलीडीह (क), परसवानी, चमारी, पौसरी, बेन्द्री, कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहतरा (क), बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत परसाभदेर (क), रिसदा, धौराभाटा, सोनाडीह, परसाभदेर (च), लिमाही, चिचोली, बगबुड़ा एवं परसाडीह शामिल है।

इस तरह जिले के विभिन्न गौठानो में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य सतत रूप से जारी है। इसके साथ ही अभी 276 गौठानो में नियमित रूप से गोबर खरीदी की जा रही है। 52 नए गांव में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार में 10, भाटापारा में 14, बिलाईगढ़ में 6, कसडोल में 10, पलारी में 9 एवं सिमगा में 3 गांव शामिल है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धीकी, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, उप संचालक कृषि संत राम कश्यप, मनरेगा केके साहू उपस्थित थे। इसी तरह सभी जनपद मुख्यालयों में जनपद पंचायत सीइओ, सीएमओ, कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news