बलौदा बाजार

चोरी की वारदातें बढ़ी, लोगों में रोष
08-Feb-2022 4:13 PM
चोरी की वारदातें बढ़ी, लोगों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 फरवरी। जिले में आए दिन चोरी हो रही है। दुकानों-घरों में चोरी की वारदातें बढऩे से व्यापारियों समेत लोगों में नाराजगी है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

नगर के नया बस स्टैंड स्थित एक मोटर वाइंडिंग के ठेले में अज्ञात चोर ने 25000 इलेक्ट्रॉनिक सामान को पार कर दिया सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा धारा 451 भादवि की धारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।  प्रार्थी सत्येंद्र सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नया बस स्टैंड स्थित में सुलभ शौचालय के पास ठेला लगाकर मोटर वाइंडिंग का काम करता है। 6 फरवरी की रात करीब 8.30 में अपने ठेले को बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया था। 7 फरवरी दोपहर 12 बजे ठेला पहुंचा तो ठेले का ताला टूटा हुआ एवं दरवाजा खुला हुआ था, वहीं ठेले में वाइंडिंग हेतु रखें 10 नग सीलिंग फैन 6 कुलर मोटर 4 एग्जास्ट मोटर कूलर ब्लड  एग्जास्ट ब्लेड एवं अन्य सामान कीमत लगभग 25000 नहीं था, जिससे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

घर में रखे संदूक से जेवर पार

बलौदाबाजार किशोर बाजपेयी पिता उमाशंकर बाजपेयी निवासी पोस्ट ऑफिस के पीछे वार्ड क्रमांक 6 बलोदा बाजार में थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया है  कि घर में रखे संदूक में एक नग सोने का हार एक नाक मंगलसूत्र एक नाग अंगूठी एक नग चांदी के पायल कुल सामान 200000 के अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गए, जिसकी शिकायत थाने में भा द वि की धारा 380 457 भादवि की धारा अपराध पंजीबद्ध का विवेचना की जा रही है।

दुकान में चोरी

परवेज खान पिता मोहम्मद बशीर खान निवासी कानन विहार कॉलोनी बलौदा बाजार ने थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई  प्रोविजन स्टोर नामक दुकान पुराना बस स्टैंड बलौदा बाजार में स्थित है। 6 से 7 फरवरी की मध्य रात्रि दुकान के छत से अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर दुकान में रखे नगद 30 से 32000 सामान गुटका फ्लैग गोल्ड फ्लैक सिगरेट तथा अन्य सामान को चोरी कर ले गए, यही नहीं प्रार्थी के दुकान के सामने उसके निर्माणाधीन मकान का ताला को तोडक़र निर्माण सामग्री को चोरी कर ले गए। शिकायत पर भादवि की धारा 380 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

सूने मकान में चोरी

थाना सिमगा अंतर्गत ग्राम हथबंद में चोरी की एक वारदात को अंजाम देते हुए अज्ञात चोरों ने सूने घर पर धावा मारकर जेवरात सहित कुल 40000 के सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में प्रार्थी अजय कुमार वर्मा ग्राम हथबंद में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 5 फरवरी को दोपहर 12. 30 में अपने साले के यहां छठी के कार्यक्रम में शामिल होने सहपरिवार घर पर ताला लगाकर ग्राम गुजारा थाना तिल्दा गए थे। 7 फरवरी की सुबह 8.30 पर वापस लौटने पर घर के मुख्य दरवाजे का संकल्प टूटा हुआ था, ताला गायब था। घर के पीछे जाकर देखा तो पीछे के दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था, वह दरवाजा खुला था घर के अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा हुआ मिला एवं अलमारी का लॉक भी टूटा था। अलमारी के अंदर चांदी के 2 नग करधन चांदी का बाजू बंद एक नग सोने का लॉकेट एक नग सोने का नथ तो नाक चांदी का सिक्का 3 नग होम थिएटर 1 नग टाटा स्काई सेटअप बॉक्स 1 नग 12 सो रुपए सहित कुल 40000 अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस द्वारा धारा 380 457 भादवि की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news