कोण्डागांव

अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, नपा में भाजपा का दबदबा बरकरार
08-Feb-2022 9:57 PM
अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, नपा में भाजपा का दबदबा बरकरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 फरवरी।
नगर पालिका सदन में जारी खींचतान में आखिरकार भाजपा पार्षदों ने भाजपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जीताकर नगर सत्ता के विकास के ताले की कुंजी उन्हें दुबारा सौंप दी।

 माहभर से अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल और उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी के खिलाफ लामबंद हुए 7 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एकजुट नहीं रह सके। नपा कार्यालय के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में हुए गुप्त मतदान में भाजपा के अध्यक्ष को 10-9-3 से तो वहीं उपाध्यक्ष को 11-10-1 से जीत प्राप्त हुई।

अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होने के बाद शक्ति प्रदर्शन कर विजयी रैली की शक्ल में भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के समक्ष जमकर आतिशबाजी की और लड्डू बांटकर आपस में खुशी जाहिर की।
 भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष  और उपाध्यक्ष और पार्षदों का फूल माला से स्वागत उपरांत जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि पार्षदों का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर विश्वास पर जनता के अप्रत्यक्ष विश्वास की अभिव्यक्ति होती है। नगर विकास की राह में रोड़े लगाती कांग्रेस को अब करारा जवाब मिल चुका है।

प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने भाजपा कार्यालय में उपस्थित और आम जनों को बधाई देते हुए कहा कि डराना धमकाना और खरीद-फरोख्त का प्रयत्न करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी परंपरा रही है। भारतीय जनता पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता इन हथकंडों से कभी विचलित नहीं हो सकता।

जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने इसे संगठन की शक्ति की जीत बतलाते हुए कहा कि नगर में भाजपा सरकार ने आपसी तालमेल के साथ आगे और भी अच्छा काम करेगी। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिले सभी के सहयोग के लिए भाजपा सभी की आभारी है।
 
इस दौरान सेवकराम नेजाम, मनोज जैन, गोपाल दीक्षित, ओमप्रकाश टावरी, जितेंद्र सुराना, सेवकराम नेताम, तरुण साना, आकाश मेहता, अनिता नेताम, कुलवंत चहल, महेंद्र पारख, प्रतोष त्रिपाठी, तिमिर पटेल, दयाराम पटेल, दिलावर कापडिय़ा, नागेश देवांगन, प्रशांत पात्र, विकी रवानी, नानू सेन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news