बलौदा बाजार

टीकाकरण में योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का सम्मान
09-Feb-2022 3:12 PM
टीकाकरण में योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 फरवरी। 
जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में  काफी तेजी आई है। कल यह आकड़ा 16 हजार से अधिक हो गया। इसके अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार में 3 हजार 123,भाटापारा 2 हजार 701,बिलाईगढ़ 2 हजार 48,कसडोल 3 हजार 266,पलारी 2 हज़ार 692 एवं सिमगा में 2 हजार 619 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इस तरह कल कुल 16 हजार 449 लोगों ने टीका लगवाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयास प्रचार-प्रसार एवं सेशन साइट बढ़ाने के बाद टीकाकरण में बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि इसी गति से टीकाकरण के प्रति लोग आगें बढक़र कर आएंगे तो शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुँच सकते है। उन्होंने लोगों से अपील करतें हुए कहा कि संभावित तीसरे लहर से निपटने के पूर्व कोरोना से बचाव हेतु कोविड का टीकाकरण अवश्य लगवाएं।जिन्होंने पहला डोज लगा लिया हो वह निर्धारित समय मे अपना दूसरा डोज अपनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अनिवार्य रूप से लगाएं। अपनें एवं अपनों की  सुरक्षा हेतु टीकाकरण अवश्य करावें एवं  टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें।
कलेक्टर  के निर्देश पर अनुविभागीय बलौदाबाजार, भाटापारा एवं बिलाईगढ़ में  आज संक्षिप्त कार्यक्रम कर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को टीकाकरण में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार टीकाकरण को बढ़ाने के अंतर्गत वैक्सिनेशन, मोबालाईजेशन एवं समन्वय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को दिया गया है।

बलौदाबाजार में स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक वेगेश्वर यदु, मितानिन ग्राम भरसेली त्रिवेणी वर्मा, जनपद से रोजगार सहायक देवसेन, सचिव उत्तम टण्डन, महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता नगरीय निकायों से लवन से मुकेश नारगें, बलौदाबाजार सुरेंद्र सोना, शिक्षा विभाग से संकुल समन्वयक अरुण कुमार साहू शामिल है। उसी तरह पलारी में आरएचओ श्रीमती यशप्रभा पाण्डेय,मोहन बेलदार,शिक्षा विभाग से लुकेश देवांगन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री सेन,सचिव दीनदयाल साहू ग्राम पंचायत छेरकापुर को सम्मानित किया गया। बलौदाबाजार एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी इसी तरह कड़ी मेहनत से शत प्रतिशत टीकाकरण में योगदान देते रहे। हम सब मिलकर कोविड के खिलाफ इस लडाई को सफल बनाएंगे। टीकाकरण में सभी विभागों का समन्वय महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर सीएमओ राजेश्वरी पटेल,तहसीलदार प्रियंका बंजारा, बीएमओ डॉ प्रेमी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news