सरगुजा

मूणत पर कार्रवाई को ले एनएसयूआई ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
09-Feb-2022 9:07 PM
मूणत पर कार्रवाई को ले एनएसयूआई ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 फरवरी।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं उनके समर्थकों के द्वारा सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का उपयोग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवा साथियों के साथ मारपीट की गई, जो कि कानून के विरुद्ध है। इस दौरान हमारे राष्ट्रीय नेता पर अभद्र टिप्पणी की गई, इस तरह की भाषा का उपयोग उनके द्वारा निरंतर किया जाता है, इस तरह से निरंतर अभद्रता एवं अपशब्दों का प्रयोग एवं पुलिस के साथ सार्वजनिक रूप से हाथापाई गाली-गलौज किया गया है।

हिमांशु जायसवाल ने कहा कि इस तरह के व्यक्ति के ऊपर तत्काल प्रभाव से एसटी एससी एक्ट के तहत एफआईआर करने की कृपा करें, जिससे समाज में ऐसी घटना दोबारा न हो।

ज्ञापन सौंपने वालों में सतीश बारी आशीष जयसवाल अकाश यादव गौतम गुप्ता अभिषेक सोनी अभिषेक गुप्ता ऋषभ जयसवाल मयंक गुप्ता ज्ञान तिवारी सुशील कसेरा ऋषिकेश मिश्रा क्षितिज गुप्ता अतुल यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news