सरगुजा

खराब फर्नीचर को लेकर बीकॉम के छात्रों ने जताई नाराजगी
09-Feb-2022 9:19 PM
खराब फर्नीचर को लेकर बीकॉम के छात्रों ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 9 फरवरी।
शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए टेबल बैंच टूटा फूटा कक्षा लगवाए जाने की बात कहते हुए आज कक्षा से टेबल कुर्सी बाहर किया।

बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र उपेन्द्र यादव ने बताया कि हमारी कक्षा में 35 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हंै। दूसरे संकायों में टेबल कुर्सी अच्छा लगा है, वहीं हमारी कक्षा में टेबल कुर्सी टूटा फूटा लगवा दिया गया है। इसके लिए हम लोगों ने तीन  बार महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। टेबल कुर्सी बदलवाए जाने की मांग की, परंतु टेबल बैंच नहीं बदला गया,जिससे हम सभी को यह पढऩे में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आज हम लोगों के द्वारा कक्षा में सभी टूटे-फूटे टेबल बेंच को कक्षा से बाहर किया गया। बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रचार्य से टेबल बेंच की व्यवस्था पढऩे के लिए कराए जाने की मांग की।

वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने कहा कि विज्ञान एवं कला के छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी में पुस्तक है, वहीं हम लोगों के संकाय के लिए पुस्तकें नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news