कोण्डागांव

एनएसयूआई ने मूणत का पुतला फूंका
09-Feb-2022 9:54 PM
एनएसयूआई ने मूणत का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 फरवरी।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार एनएसयूआई के कार्यकर्ता वसीम मेमन के नेतृत्व में केशकाल बस स्टैंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत का पुतला दहन कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच थोड़ी झूमाझटकी भी हुई। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने केशकाल थाना प्रभारी को लिखित ज्ञापन देकर राजेश मूणत की गिरफ्तारी की मांग की।

इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता वसीम मेमन ने कहा कि भाजपा ने एक नयी परंपरा की शुरुआत की है जो कि राष्ट्रीय नेता के आने पर काला झंडा दिखाया जाता है। वहीं ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि कदापि उचित नहीं है। इससे आक्रोशित कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए, तब भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने जिस तरह का आचरण दिखाया, पुलिस के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की, वह अस्वीकार्य है। भाजपा के पूर्व मंत्री का आचरण आलोकतांत्रिक और अभद्र है, कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है।

 इस दौरान दयानंद कुंजाम, अमन द्विवेदी, इमरान कुरैशी, धनराज गोरे, साकिब मेमन, सकलैन रजा, किशोर नेताम, मेंहरोज खत्री, तौफीक रजा, कय्यूम शेख, साकिब नत्थानी, जसवंत कोसरिया आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news