बलौदा बाजार

6 करोड़ की ठगी का आरोपी बीएन गोल्ड का डायरेक्टर गिरफ्तार
10-Feb-2022 12:16 PM
6 करोड़ की ठगी का आरोपी बीएन गोल्ड का डायरेक्टर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 फरवरी।
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई में बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड कंपनी के आरोपी डायरेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी बलजीत संधू (37) को नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया। आरोपी कम समय में दोगुनी राशि देने का झांसा देकर निवेशकों से राशि जमा कराई गई थी। पूरे जिले में चिटफंडड कंपनी से पैसा वापसी के लिए 2400 से अधिक निवेशकों ने लगभग 6 करोड़ रुपए की वापसी के लिए आवेदन किया है।

चौकी करहीबाजार, थाना सिटी कोतवाली में इस चिटफंड कंपनी द्वारा 300 से अधिक आवेदकों से 2 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि का ठगी का मामला दर्ज है। इसके अतिरिक्त कंपनी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में केवल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से ही 2405 आवेदन में लगभग 06 करोड़ रुपये की धनराशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ हैं। आरोपी चिटफंड कंपनी के विरुद्ध जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य 9 जिलों में भी कुल 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। चिटफंड कंपनी द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 36 करोड़ से भी अधिक धनराशि की ठगी चिटफंड कंपनी द्वारा की गई है। मामले में कुल 9 आरोपी हैं, जिसमें 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास निरंतर जारी है। आरोपी द्वारा रायपुर, ग्राम तरपोंगी, तिल्दा आदि क्षेत्रों में अचल संपत्ति भी अर्जित किया गया। उक्त संपत्ति को चिन्हांकित पर कुर्की करने की कार्रवाई बलौदाबाजार पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

इन आरोपियों की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
कंपनी के अन्य आरोपी सचिन डामोर इंद्रपुरी कालोनी थांदला जिला झाबुआ मप्र, गुरविंदर सिंह पंडोरी जालंधर पंजाब, विपिन सिंह यादव ग्वालियर, विनय कुमार  उमरपुर थाना बक्सर, विकास भारती उमरपुर थाना बक्सर, अनिल कुमार शर्मा कवड़े रोड घोरपड़ी पुणे को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसएसपी दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक हितेश जंघेल चौकी प्रभारी करहीबाजार द्वारा प्रधान आरक्षक मिर्जा अब्बास, आरक्षक विकास कुर्रे की टीम बनाकर लगातार 10 दिनों तक चंडीगढ़ पंजाब में कैंप कर आरोपी का सुराग पता करने में लगी रही। इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार नोएडा, मोहाली, जीरसपुर, पंचकूला, जालंधर, चंडीगढ़ आदि क्षेत्रों में दबिश दिया जा रहा था। साथ ही साइबर सेल की तकनीकी टीम जिसमें  उपनिरीक्षक उमेश वर्मा, महिला आरक्षक नेहा तिवारी, आरक्षक कुमार जायसवाल, हेमंत नायक, एवं प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर निषाद, आर. संतोष पटले द्वारा आरोपी के संभावित छिपने के ठिकाने के संबंध में पुलिस टीम को अवगत कराया जा रहा था कि बलौदाबाजार पुलिस की इस बेहतरीन टीम-वर्क से तथा आरोपी के संबंध में मिली छोटी-छोटी जानकारियों को कड़ी बनाते हुए आरोपी को नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news