सरगुजा

एनएसयूआई अध्यक्ष अपना नंबर बढ़ाने के लिए युवक की मौत पर राजनीति कर रहे हैं-राकेश
10-Feb-2022 7:55 PM
एनएसयूआई अध्यक्ष अपना नंबर बढ़ाने के लिए युवक की मौत पर राजनीति कर रहे हैं-राकेश

मृतक के पिता ने कहा नीरज से कभी मेरी मुलाकात नहीं हुई, आरोप निराधार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 जनवरी। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने सरगुजा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर एक कार्यकर्ता की हत्या कराने का गंभीर आरोप लगाया है, वहीं राकेश गुप्ता ने कहा कि सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी को बदनाम करने के लिए सुनियोजित ढंग से साजिश रची जा रही है। जबकि इस मामले में मृतक युवक के परिजन का कहना है कि जो आरोप राकेश गुप्ता पर लगा है और जिन्होंने लगाया है, न तो उन्हें इस मामले की जानकारी है और न ही वे आरोप लगाने वाले को जानते हैं।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने सरगुजा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को पत्र लिखा है। नीरज पांडेय का आरोप है कि सरगुजा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के इशारे पर कुछ युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपसी गुटबाजी की वजह से एनएसयूआई के कार्यकर्ता अंबिकापुर के गोधनपुर निवासी दीपक गुप्ता की हत्या की थी। यही नहीं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष का यह भी गंभीर आरोप है कि मृतक का परिवार डर से अंबिकापुर छोड़कर चला गया। इस मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को निराधार और मनगढ़त बताया है। राकेश गुप्ता ने कहा कि सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी को बदनाम करने के लिए सुनियोजित ढंग से साजिश रची जा रही है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपना नंबर बढ़ाने के लिए युवक की मौत पर राजनीति कर रहे हैं, जिसका जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। यदि नीरज पांडेय के पास तथ्यात्मक सबूत है तो वे इस मामले की शिकायत पुलिस से कर सकते हैं। वही सबूत नहीं है तो एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष माफी मांगे।

राकेश गुप्ता ने कहा कि दीपक गुप्ता पर जिस दिन प्राणघातक हमला हुआ, उसी दिन से युवक और उसके परिवार की मदद के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य आगे आये थे। जबकि वर्तमान में मृतक दीपक गुप्ता का परिवार अंबिकापुर में ही रह रहा है।

इधर, मृतक दीपक गुप्ता के पिता और परिवार के सदस्यों का कहना है कि दीपक की इलाज के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई कांग्रेस नेताओं के द्वारा आर्थिक रूप से मदद की गई थी। जबकि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय द्वारा राकेश गुप्ता पर लगाए गए गंभीर आरोप पर मृतक दीपक गुप्ता के पिता यशवंत साहू ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर यह गंभीर आरोप लगाया है। जबकि उनकी मुलाकात अब तक एक बार भी नीरज पांडेय से नहीं हुई है, ऐसे में यह आरोप निराधार है।

गौरतलब है जिन नाबालिगों पर दीपक गुप्ता की हत्या करने के आरोप लगा है, उनका कांग्रेस पार्टी से न तो लेना देना है और न ही आरोपी कांग्रेस पार्टी के सदस्य है। दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस ने दो नाबालिगों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news