कोण्डागांव

डीईओ बने अशोक, टीचर्स एसो. ने किया स्वागत
10-Feb-2022 9:17 PM
डीईओ बने अशोक, टीचर्स एसो. ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 फरवरी। अवर सचिव आर.पी. वर्मा स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रशासनिक स्तर पर अशोक पटेल को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थापना प्रदान की।

अशोक पटेल को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रशासकीय पदस्थापना आदेश जारी होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव ने स्वागत किया। इससे पूर्व कोण्डागांव जिला शिक्षा अधिकारी के पद रिक्त होने पर उन्हें प्रशासकीय व्यवस्था के संचालन हेतु संभागायुक्त के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षा अधिकारी के रूप में दायित्व सौंपा गया था। छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशासनिक स्तर पर अशोक पटेल को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए बताया कि अब जिला शिक्षा अधिकारी बिना किसी दबाव में पूर्ण गंभीरता और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाएंगे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों की पदोन्नति एवं पदस्थापना के लिए काउंसलिंग के माध्यम अपनाते हुए शिक्षकों की पदस्थापना उसी विद्यालय, संकुल, विकास खण्ड में किए जाने पर पद रिक्त न होने की स्थिति में समीपस्थ विकास खण्ड व शिक्षकों को गृह विकासखण्ड में किए जाने की मांग करता है।

काउंसलिंग की विभागाध्यक्षों से अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में दिव्यांग, विधवा, पति-पत्नी प्रकरण को विशेष प्राथमिकता प्रदान करने की भी मांग की। शिक्षा की गुणवत्ता सुधार करने सहित छात्रहित और शिक्षकहित में कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सदा सहयोगात्मक रवैया अपनाएगा।  डीईओ अशोक पटेल ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करी जायेगी।

पदोन्नति में दिव्यांग, विधवा, पति-पत्नी प्रकरण को प्राथमिकता के साथ, उसी विद्यालय, संकुल, ब्लॉक में पदस्थापना किए जाने का प्रयत्न किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news