बलौदा बाजार

आरपीएल योजना के तहत प्रशिक्षण
13-Feb-2022 4:48 PM
आरपीएल योजना के तहत प्रशिक्षण

छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र-अंकसूची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 13 फरवरी।
पवनी में स्थित आई आई सी टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट संस्थान पर आर पी एल योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा संचालित फील्ड सर्वे इंयुमेरेटर के छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र और अंकसूची प्रदान किया गया।
 एल पी साहू (शिक्षक ग्रेड 3), परेश्वर दास वैष्णव (शिक्षक ग्रेड 3) एवं इमरान खान (आईआईसीटी कंप्यूटर कॉलेज) के डायरेक्टर ने प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र एवं अंकसूची वितरण किए व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता व प्रशिक्षण प्रदान करती है । सीएससी सेंटर पवनी के निर्देशक देव प्रसाद साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरपीएल योजना में केंद्र पर 148 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें 125 परीक्षार्थी उत्तीण हुए। उत्तीण प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र व अंकसूची वितरण किए। सभी छात्रों के खाते में 500 रूपया कि धनराशि बोर्ड के द्वारा भेजी जाएगी। इस मौके पर लोकनाथ साहू, चंद्र कुमार साहू, रूबी जोशी, पार्वती साहू, हेमंत साहू, सुभाष,आदि लोग उपस्थित रहे।

सम्मान व पहचान देने के साथ-साथ देगा सरकारी नौकरी के अवसर, खास कौशल रखने वाले लोगों के लिए सरकार बड़ी योजना लेकर आई है। इसका नाम है आरपीएल (पूर्व कौशल को मान्यता) जिससे लोगों के कौशल की पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग के बाद प्रणाम पत्र दिया जाता है। यह प्रमाण पत्र सरकारी नौकरियों में मान्य होगा है।  

क्या है आरपीएल कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को संपूर्ण देश में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। आरपीएल योजना के अंतर्गत ऐसे नागरिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो पहले से कार्य को काफी समय से कर रहे हैं।
 ऐसे नागरिकों के पास प्रमाणित प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से वह बड़े स्तर पर कार्य शुरू नहीं कर पा रहे थे। परंतु जैसे ही आरपीएल प्रोग्राम शुरू किया गया। नागरिकों को काफी मदद मिलने वाली है। आरपीएल ट्रेनिंग के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा नहीं कराना होता है।

ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात अभ्यार्थी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आरपीएल ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य स्किल्ड नागरिकों को एन एस डी सी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रदान करना है। जिससे वह अपने कार्य को बढ़ा सकते हैं तथा टेक्निकल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news