बलौदा बाजार

कलेक्टर ने लगाई झाड़ू, कार्यालयों में साफ-सफाई
13-Feb-2022 6:22 PM
कलेक्टर ने लगाई झाड़ू, कार्यालयों में साफ-सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिलें के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर डोमन सिंह ने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने पूरे परिसर में स्थित सभी विभागों के एक एक कक्ष का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान दो विभागों के कार्यालय नहीं खुलने पर तत्काल जिला अधिकारी को फोन कर सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई करने के निर्देश दिए गए। आज हुए सफाई अभियान में सहयोग करते हुए कैंटीन संचालक के द्वारा पीछे लॉन की तरफ भी सफाई किया गया। दूसरी तरफ सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने आज सुबह से ही अपने अपने कार्यालय में विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई किया।

इसी तरह जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालयों स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया एवं उस सभी का फोटो, वीडियो एक विशेष ग्रुप के माध्यम से शेयर किया गया।

जिला कार्यालय में निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे,डिप्टी कलेक्टर महेश राजपूत, नरेंद्र बंजारा, श्यामा पटेल, जिला खनिज अधिकारी एम चन्द्रशेखर, डीपीओ एल आर कच्छप, सहायक आयुक्त आशीष बेनर्जी, जिला रजिस्ट्रार आशु अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कलेक्टर ने प्रत्येक दूसरे एवं तीसरे शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news