बलौदा बाजार

चोरी की वारदातें बढ़ी, नागरिकों में रोष
14-Feb-2022 2:31 PM
चोरी की वारदातें बढ़ी, नागरिकों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी। 
बलौदाबाजार पुलिस द्वारा चोरों को पकडऩे में मशक्कत करने के बावजूद जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोर सक्रियता पूर्वक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सोने घरों के अलावा मोटर साइकिल निर्माणाधीन मकानों, खेतों में रखे कृषि पंप व अन्य सामान अज्ञात चोर बेखौफ पार कर रहे हैं, जिसके चलते चोरियों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है।

विद्युत सब स्टेशन में चोरी
थाना सरसीवा अंतर्गत चोरी के एक मामले में सर सीमा विद्युत उप केंद्र में ठेकेदार द्वारा रखे गए विभिन्न सामानों को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। प्रार्थी दिनेश कुमार कुशवाहा पिता वासुदेव ग्राम लटुवा जिला बलौदा बाजार ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह एंटरप्राईजिंग कासलिटंग इंजीनियर कंपनी बलौदाबाजार में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है, कंपनी को कसडोल डिवीजन अंतर्गत सर सीमा क्षेत्र में बिजली का काम मिला हुआ है,  विद्युत सामग्री 1 फरवरी को उप केंद्र में रखवाया गया था। 7 फरवरी को जब कार्य करने वासर सीमा पहुंचा तो उप केंद्र में रखा 8 फीट सेंटर चैनल पार्टनर 11 किलोवाट आइसोलेटर एक नग 11 किलोवाट स्टे सेट 4 नग कुल कीमत 40000 गायब मिले प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

किसान के घर चोरी
रिसदा थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अज्ञात चोरों द्वारा एक किसान के कोठार में रखे केचव्हील की चोरी कर लिया गया। मामले में प्रार्थी मनहरण वर्मा की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इस संबंध में प्रार्थी द्वारा शिकायत में उल्लेख किया गया कि उसके द्वारा अपने कोठार में ट्रैक्टर ट्राली एवं कृषि उपकरण 6 नग लोहे का पाइप कूलर का स्टैंड पुरानी पंखा का स्टैंड कुल कीमत 19000 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

सोने के समान  पार
कशोर बाजपेयी पिता उमाशंकर बाजपेयी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार ने शिकायत दर्ज में उल्लेख किया गया है कि घर में रखें संदूक के अंदर एक नग सोने के हार एक नग मंगलसूत्र एक नग चांदी के पायल एक नाक अगूठी कुल कीमत 200000 के समान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

दोपहिया ले उड़े
ग्राम डोटोपार निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति विष्णु प्रसाद वाले की दोपहिया क्रमांक सीजी 04 डी वाय 3310 जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार के सामने से पार हो गई। प्रार्थी दोपहिया को जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर रखे रोड के किनारे रखकर अस्पताल के अंदर गया था, लगभग आधे घंटे बाद वापस आया तो दोपहिया गया मिला। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

ब्यारा में रखे दोपहिया पार
थाना कसडोल अंतर्गत ग्राम टेमरी के व्यारा में रखे दोपहिया अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। मामले में प्रार्थी कृष्ण कुमार पैकरा ग्राम कुकुरदीकला थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 11 फरवरी को अपने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 22 एसईसी 40 से 10,000 कार्यक्रम में ग्राम टेमरी थाना कसडोल आया हुआ था। प्रार्थी के द्वारा दोपहिया को गांव के ही अमीर सिंह पैकरा के व्यारा में रखा गया था। शाम 5.30 बजे वापस लौटने पर दोपहिया गाया मिली जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोलर पंप व अन्य सामानों पार
ग्राम कटगी थाना कसडोल निवासी साहूकार थवाईत नामक व्यक्ति के खेत में लगे सोलर पंप व अन्य सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराया है कि उसके खेत में कृषि कार्य हेतु लगा सकती कंपनी का 3 एचपी का सोलर पंप कीमत करीब 30000 अज्ञात चोरों ने ले उड़े। प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सूने घर में चोरी
ग्राम जोराडबरी थाना पलारी में कोटवार के सूने घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर 11000 नगद पार कर दिया। प्रार्थी महेश्वर दास मानिकपुरी ग्राम जोराडबरी में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 5 फरवरी को दोपहर 12.30 में वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित ससुराल ग्राम कुम्हारी दुर्ग गया हुआ था।
10 फरवरी दोपहर करीब 1.30 में अपने घर वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर घर के अंदर प्रवेश कर कमरे में रखी अलमारी को तोडक़र 11000 नगद की चोरी कर ले गए। शिकायत पर भादवि की धारा 380 457 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
97000 के सरिया की चोरी
ग्राम बिटकुली थाना सुहेला निवासी घनश्याम पिता मंत्र राम साहू ने दर्ज शिकायत किया है कि उनके द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है, उनके चलते हैं वह बाजार से सरिया क्रेकर हिर्मी रोड में धनीराम साहू के घर के बगल में मोटर साइकिल चैन से ला कर रखा हुआ था। 11 फरवरी को सुबह 6.30 बजे झाबुआ धनीराम साहू अपने घर के पास पहुंचा तो 10 एमएम का सरिया कुल 16 क्विंटल कीमत करीब 97000 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news