बलौदा बाजार

एनसीसी कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट और ड्रिल का अभ्यास
14-Feb-2022 2:37 PM
एनसीसी कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट और ड्रिल का अभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी।
शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में रविवार को सात दिवसीय एनसीसी डे कैंप का समापन हुआ। छात्राओं ने बताया कि इस विशेष डे कैंप में यद्यपि रात में हम अपने अपने घर चले जाते थे, किंतु प्रतिदिन प्रात: 8 से संध्या 4 बजे तक हमे फील्ड ट्रेनिंग मिलती रही। यह बेहद सुखद अनुभव रहा और इसका व्यावहारिक जीवन में भी लाभ मिलेगा।

एनसीसी की केयर टेकर प्रो. रोशनी लता राकेश ने बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षण अवधि में नियमित रूप से परेड कराई जाती रही, जिससे उनमें कार्य के प्रति जोश और फिटनेस बानी रहे। एनसीसी गल्र्स बटालियन से आए प्रशिक्षक हवलदार शिवा बहादुर थापा और हवलदार जीतराम साहू ने कैंप अवधि में छात्राओं को कठिन परिस्थितियों में लडऩा सिखाया और एक सैनिक की तरह छात्राओं को तैयार किया।

छात्राओं को आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय एकता, नेतृत्व क्षमता के विकास, वेपन ट्रेनिंग के साथ साथ सेना के लिए महत्वपूर्ण मैप रीडिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कल्पना उपाध्याय ने उत्साह पूर्वक कैंप की गतिविधियों को सफलता के साथ अनुशासित रहकर पूर्ण करने के लिए छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा हवलदार शिव बहादुर थापा व जीतराम साहू के प्रति आभार व्यक्त किया।

केयरटेकर प्रो रोशनी लता राकेश के समर्पित सहयोग की सराहना की। प्रो. रोशनी लता ने कैडेट्स को एनसीसी सर्टिफिकेट्स का भविष्य में उपयोग करने की सलाह दी तथा कैंप में दिए गए प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए उनका सही दिशा में उपयोग करने की समझाइश दी। समापन अवसर पर महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news