बलौदा बाजार

2 हजार ने दी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, 478 अनुपस्थित
14-Feb-2022 2:38 PM
2 हजार ने दी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, 478 अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 फरवरी। 
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा यहां 2 पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिले से परीक्षा में शामिल होने के लिए 2558 लोगों ने पंजीयन कराया था। पहले पाली में 2098 परीक्षार्थियों की उपस्थित रहे, वहीं 460 अनुपस्थित इसी तरह दूसरे पाली में 2080 परीक्षार्थियों की उपस्थित एवं 478 अनुपस्थित रहे।

इस तरह लगभग 81 प्रतिशत प्रतिभागियों ने परीक्षा दी है। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित अर्जुनी, रवान, लवन में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कुल 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। प्रथम पाली में सवेरे 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की हुई। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में की गई मुकम्मल तैयारी की वजह से इतनी बड़ी परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुई।

डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा शाखा की नोडल अधिकारी श्यामा पटेल ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उडऩ दस्ता की 3 टीमों ने भी अनुचित सामग्री के इस्तेमाल न होने देने के उद्देश्य से केन्द्रों का आकस्मिक दौरा किया। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। पटेल ने परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्ष, आब्जर्वर, वीक्षक, स्ट्रांग रूम कर्मी, सुरक्षा कर्मी सहित पीएससी की परीक्षा से जुड़े सभी कर्मचारियों के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news