सरगुजा

शिशु को आधा जमीन में किया दफन, कहराते तोड़ा दम
16-Feb-2022 8:25 PM
शिशु को आधा जमीन में किया दफन, कहराते तोड़ा दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 फरवरी।
जिंदा शिशु को आधा जमीन में दफन कर उसके मुंह पर र्इंट रख दिया। जब तक पुलिस वहां पहुंची और बच्चे को निकाला, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बगल में स्थित एक झाड़ी के पास का है।

दरअसल, अस्पताल के पीछे मंगल भवन के सामने स्थित संतोष किराना दुकान में मौजूद एक महिला ने बताया कि मंगल भवन के बगल में स्थित झाड़ी में एक महिला गई हुई थी, जिसे बच्चे के द्वारा कराहने की आवाज आई। यह बात उक्त महिला ने किराना दुकान की महिला को बताया। घटना लगभग दोपहर 12 बजे की है, तत्काल कुछ लोग झाड़ी के पास जब गए तो जमीन में आधा दफन नवजात कराह रहा था। बच्चे का मुंह छुपाने के लिए उसे र्इंट से ढंका गया था।

दोपहर 12 बजे ही स्थानीय कुछ लोगों ने मणिपुर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। पुलिस जब पहुंची, तब बच्चे को बाहर निकाला गया, परंतु उसकी सांसें तब तक थम चुकी थी। पुलिस मामले में पूछताछ व जांच में जुट गई है।

शिशु की नाल में कैंची फंसी रही, उसी हालत में उसे ले जाकर झाडिय़ों के बीच गड्ढे में आधा दफन कर दिया गया था। उक्त प्रकार की कैंची नाल को दबाने या फिर काटने के लिए उपयोग की जाती है। पुलिस जांच में ही खुलासा होगा कि किस अस्पताल में महिला का प्रसव हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news