सरगुजा

150 गांव जुड़ेंगे सेंदुर नदी में पुलिया बनने से, तातापानी में पुलिस चौकी
16-Feb-2022 9:19 PM
150 गांव जुड़ेंगे सेंदुर नदी में पुलिया बनने से, तातापानी में पुलिस चौकी

विधायक बृहस्पति ने किया शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 फरवरी।
प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत सेंदुर में 2.5 किलोमीटर सडक़ निर्माण एवं सेंदुर नदी पर हाई लेवल पुलिया निर्माण लागत 7 करोड़ 59 लाख रुपये का भूमिपूजन विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा सेंदुर नदी में पुलिया निर्माण एवं सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी, इस बीच आप लोगों के आशीर्वाद एवं सहयोग से मुझे इस बात की बहुत ही प्रसन्नता है कि यहां हाई लेवल पुलिया एवं सडक़ का निर्माण का कार्य का मैं आज शिलान्यास कर रहा हूं। मैं लंबे समय से प्रयासरत था कि आप लोगों की मांग को पूरा करु, विलंब जरूर हुआ परंतु आप लोगों की मांग पूरी हुई। यहां पुलिया बनने से रामचंद्रपुर विकासखंड बलरामपुर विकास खंड एवं वाड्रफनगर विकासखंड के दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे। जिला मुख्यालय पहुंचना आसान एवं दूरी कम होगी।

रामानुजगंज एवं बलरामपुर विकासखंड में आवागमन ज्यादा से ज्यादा आसान बने गांव-गांव के बीच की दूरी कम हो, इसके लिए मैं विधायक बनने के साथ ही प्रयासरत था। दशकों को से जहां-जहां पुलिया की मांग की जा रही थी, वहां हम पुलिया बनवा रहे हैं। बलरामपुर क्षेत्र एवं रामानुजगंज क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इस दौरान तातापानी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, विनोद तिवारी, अभिषेक सिंह सीताराम संजीव गुप्ता छोटू बंगाली नंदलाल गुप्ता जसीम अंसारी रामा शंकर रजक मनोज विश्वास रविंद्र सिंह प्रधान मत्री सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता जेपी माहेश्वरी सहायक अभियंता विभाग नाथ उप अभियंता अंशुल पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सेंदुर नदी में पुलिया बनना विकास की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, यह पुलिया बनने से रामचंद्रपुर, बलरामपुर एवं वाड्रफनगर विकासखंड के करीब डेढ़ सौ गांव लाभान्वित होंगे। श्री सिंह ने इस अवसर पर तातापानी में पुलिस चौकी निर्माण किए जाने की भी बात कही।

बरसात में जिला मुख्यालय की 40 से 50 किमी बढ़ जाती थी दूरी अधिक
सेंदुर नदी में पुल नहीं होने के कारण दर्जनों गांव के लोगों की जिला मुख्यालय से दूरी 40 से 50 किमी बरसात के समय बढ़ जाती थी, परंतु पुल बनने से अब बरसात के समय में भी जिला मुख्यालय पहुंचना आसान रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news