सरगुजा

महामाया पहाड़ में निवासरत लोगों में बेदखली का डर, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
17-Feb-2022 8:39 PM
महामाया पहाड़ में निवासरत लोगों में बेदखली का डर, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 फरवरी।
नगर के महामाया पहाड़ में पीढिय़ों से प्राकृतिक आवास में रह रहे लोगों को अब बेदखली का डर सताने लगा है। कई पीढ़ी से वहां निवासरत लोग अब चिंता में हैं। उनका कहना है कि हम लोग वर्षों से महामाया पहाड़ में छोटी-छोटी झोपड़ी बनाकर निवासरत है। हम में से कई लोगों को आजादी के पहले से यहां रहते आए हैं। यहां रहने वाले अधिकांश बेहद निम्न आय वर्ग के लोग हैं। इस संबंध में आज उक्त क्षेत्र के लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है। भारी संख्या में वहां के रहवासी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने दिए ज्ञापन में यह आरोप लगाया है कि विगत कुछ वर्षों से लगातार देखा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए महामाया पहाड़ पर बरसों से निवासरत लोगों को बेदखल करना चाहते हैं। महामाया पहाड़ में निवासरत लोग किसी राजनीतिक दल विशेष के नहीं बल्कि अलग-अलग दलों के समर्थक हैं। इसलिए उन्हें बेदखल करने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

अंबिकापुर शहर के विभिन्न वार्डो की तरह यहां भी गरीब शासकीय भूमि पर झोपड़ी बनाकर किसी तरह जीवन यापन करते हैं। ऐसे में हम लोगों को बेदखल किए जाने से हमारे पास सिर छुपाने की जगह नहीं बचेगी। शहर भर के अवैध कब्जा को छोडक़र एकमात्र महामाया पहाड़ को टारगेट करना षड्यंत्र का हिस्सा है। ऐसे में हम अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए संवैधानिक मर्यादाओं के तहत आंदोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन में यह भी स्थानीय लोगों द्वारा कहा गया कि प्रशासन से महामाया पहाड़ पर कब्जे की शिकायत करने वाले खुद कई एकड़ भूमि पर कब्जा किये हुए लोग है। उनकी भी जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

कानून की नजर में सभी सामान है ऐसे में यदि अवैध कब्जों को हटाना जनहित में आवश्यक है तो पहले शिकायतकर्ताओं के अवैध कब्जों को हटाकर उदाहरण प्रस्तुत किया जाए अन्यथा हम आंदोलन और संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में हाथी पखना , नवागढ़ सहित महामाया पहाड़ पर वर्षों से बसे लोगों में देव मुनिया, मंजू, रीता, बृजलाल ,उर्मिला, हरिओम ,बाल मुनि ,रामनाथ ,चंद्रमा, सरफराज, शिवमंगल, गुलशन आरा, शकुंतला, नेहा, राजेश्वर, राजूराम सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

गरीब परिवार के लोंगो को बीजेपी नेताओं द्वारा परेशान किया जा रहा है-इश्तियाक
सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकरणी जिलाध्यक्ष इश्तियाक बउवा खान के गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुँच यह कहा गया कि जितने भी लोग निवासरत है सभी अत्यंत गरीब परिवार के लोग हैं, इन्हें बीजेपी नेताओं द्वारा बार-बार प्रशासन को बाध्य कर परेशान किया जा रहा है। जबकि राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 700 वर्ग फीट में निवासरत गरीबों परिवार को पट्टा दिया जाएगा एवं 2017 से पहले के दस्तावेज से यह प्रमाणित होता है की लगभग लोग पट्टा हेतु पात्रता रखते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news