सरगुजा

ट्रेन बढ़ाने व स्टेशन की पार्किंग सुविधा की मांग को ले सौंपा ज्ञापन
17-Feb-2022 8:51 PM
ट्रेन बढ़ाने व स्टेशन की पार्किंग सुविधा की मांग को ले सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 फरवरी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर आलोक सहाय से मिलकर अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग सहित यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया तथा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। डीआरएम आलोक सहाय ने तत्काल उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से युवा मोर्चा द्वारा बताया गया कि अम्बिकापुर नगर छत्तीसगढ़ का प्रमुख नगर है तथा संभाग मुख्यालय है। सरगुजा संभाग सीमावर्ती क्षेत्र है तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड एवं उडीसा जैसे राज्यों से इसकी सीमा लगती है। इन क्षेत्रों के विकास के लिए अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार तथा ट्रेनों कि संख्या बढाना नितांत आवश्यक है। युवा मोर्चा ने मांग की है कि अम्बिकापुर - रायपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस प्रारंभ किया जाये। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली तथा नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार लगातार किया जा रहा है, इस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करना उचित होगा।

द.पू.म. रेलवे बिलासपुर अंतर्गत निर्माण, सर्वे द्वारा भटगांव-प्रतापपुर- वाड्रफनगर होते हुए रेनुकुट रेल मार्ग सर्वेक्षण में सूरजपुर जिला अंतर्गत भटगांव न करके बलौदा बाजार जिला अंतर्गत भटगांव शामिल किया गया है जो अनुचित है। इसे सूरजपुर जिला अंतर्गत भटगांव सर्वे में शामिल किया जाना उचित होगा। 4. अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संख्या बढऩे के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, अत: पार्किंग क्षेत्र में वृद्धि तथा एक नया प्लेटफॉर्म आवश्यक है।   स्टेशन आने वाले यात्रियों के पिक एण्ड ड्रॉप के लिए निर्बाध (वैरियर रहित ) कॉरिडोर की तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news