सरगुजा

बेसहारा वृद्ध महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया
19-Feb-2022 4:41 PM
बेसहारा वृद्ध महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 19 फरवरी ।
बेसहारा वृद्ध महिला को न्यायाधीश के वाहन से सखी वन स्टॉप सेंटर बलरामपुर पहुंचाया गया।
अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशानुसार इस जिले में बेसहारा महिलाओं एवं अनाथ बच्चों का चिन्हांकन कर उनके खान-पान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं रहने की समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में 16 फरवरी को इस प्राधिकरण के पीएलव्ही शेरखान के द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेशमा बैरागी को सूचना दिया गया कि बस स्टैण्ड रामानुजगंज में एक वृद्ध महिला है, जिसे उसके पति एवं बेटों के द्वारा घर से मारपीट कर निकाल दिया गया है। जिस कारण उस महिला के पास आश्रय न होने से वह बस स्टैण्ड रामानुजगंज में रह रही थी। पीएलव्ही के द्वारा पूछताछ किये जाने पर उस महिला ने अपना नाम सुनीता निवासी तातापानी होना बताया। इसकी सूचना सचिव को मिलते ही त्वरित माध्यम से कार्रवाई करते हुए उनके निर्देशानुसार वृद्ध महिला को भोजन कराया गया। तत्पश्चात् निकसन डेविड लकड़ा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामानुजगंज के सहयोग से इसकी सूचना थाना प्रभारी रामानुजगंज एवं सखी वन स्टॉप बलरामपुर को जानकारी दी गई। अंत में अध्यक्ष के निर्देशन में वृद्ध महिला को न्यायाधीश के वाहन से इस प्राधिकरण के पीएलव्ही शेर खान एवं थाना रामानुजगंज के आरक्षक के सहयोग से उसे सखी वन स्टॉप सेंटर बलरामपुर पहुंचाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news