सरगुजा

थाने के सामने हत्या के आरोपी की बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश
19-Feb-2022 8:20 PM
थाने के सामने हत्या के आरोपी की बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 फरवरी।
नगर के बहुचर्चित दीपक गुप्ता हत्याकांड मामले में एक तरफ जहां एसआईटी ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, वहीं आरोपियों के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए थाना परिसर और कंट्रोल रूम में जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपी की बेटी ने अपने ऊपर पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह करने की भी कोशिश की, वहीं पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए।
 
अंबिकापुर के बहुचर्चित दीपक गुप्ता हत्याकांड मामले में एसआईटी की टीम ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर आरोपियों के परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम और कोतवाली थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। परिजनों का यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 4 घंटे तक चलता रहा।

दरअसल, आरोपियों के परिजन आरोपियों को निर्दोष बताते हुए उन्हें छोडऩे की मांग कर रहे थे। इस दौरान परिजन फिनाइल की गोली लेकर पहुंचे थे, जहां पुलिस को परिजन धमकी दे रहे थे कि यदि पुलिस आरोपियों को नहीं छोड़ी तो सभी के सभी फिनाइल की गोली खाकर मौके पर ही आत्महत्या कर लेंगे। वहीं जब कंट्रोल रूम पुलिस ने परिजनों को समझा कर वापस भेजा तो परिजन कोतवाली थाने पहुंच गए।

कोतवाली थाना परिसर में भी परिजन जमकर हंगामा करते रहे। यही नहीं आरोपी की पुत्री ने थाना परिसर के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने युवती से पेट्रोल की बोतल छीन कर उसे हिरासत में ले लिया। वहीं घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कोतवाली पुलिस की समझाइश पर आरोपियों के परिजनों का हंगामा खत्म हुआ।

गौरतलब है कि बहुचर्चित दीपक गुप्ता हत्याकांड मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में अब तक 3 नाबालिगों सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। चार आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एसआईटी ने उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया था। जिस पर आरोपियों के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए जमकर हंगामा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news