सरगुजा

दीपक गुप्ता हत्या, बिलासपुर से एक गिरफ्तार
19-Feb-2022 8:22 PM
दीपक गुप्ता हत्या, बिलासपुर  से एक गिरफ्तार

तीन नाबालिग पहले ही पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 फरवरी।
महामाया मंदिर क्षेत्र के पास 4 जनवरी को दीपक गुप्ता नामक युवक पर हमला हुआ था। इस मामले में पांच जनवरी को दो नाबालिगों को पकड़ कर बाल न्यायालय भेजा जा चुका था। घायल दीपक गुप्ता की मृत्यु रायपुर में 11 जनवरी को हो गई थी। एक अन्य फरार आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।

प्रकरण में धारा 302 आईपीसी जोड़ी गई, तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के द्वारा इस प्रकरण की सूक्ष्म विवेचना के लिए एक नई टीम का गठन किया गया। जिसने घटनास्थल का पुन: बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के पश्चात अन्य साक्ष्यों को भी पुन:संकलित कर तकनीकी रूप से भी विवेचना में सहयोग लिया गया एवं साक्षियों का न्यायालय में 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कथन कराया गया । प्रकरण में सूक्ष्म विवेचना एवं तकनीकी पहलुओं तथा साक्षियों के कथन के पश्चात प्रकरण में एक अन्य नाबालिगको 15 फरवरी को पकड़ कर बाल न्यायालय भेजा जा चुका है एवं प्रकरण के एक अन्य आरोपी अशोक तिवारी उर्फ बाबा पंडित जो फरार हो चुका था, उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर आज 19 फरवरी को रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news