सरगुजा

झारखंड से कार में ला रहे थे नशीली कफ सिरप, 2 बंदी
19-Feb-2022 8:30 PM
झारखंड से कार में ला रहे थे नशीली कफ सिरप, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 फरवरी।
अंतरराज्यीय नाका से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा नशीला दवाई कफ सिरप 280 नग कार से ला रहे वार्ड क्रमांक 3 के निवासी एवं उसके दोस्त को पकड़ा जिन के विरुद्ध धारा 21 सी 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

गुरुवार की रात मुखबिर से थाने में सूचना मिली कि झारखंड की ओर से नशीला दवाई कफ सिरप आ रहा है जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश खलखो सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह,प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा,मायावती सिंह,आरक्षक हकीम अली सहित पुलिस बल के द्वारा अंतरराज्यीय नाका में घेराबंदी की गई एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर सीजी 13 यूडी 1888 पहुंचा जिसमें रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 3 निवासी सुमित पासवान एवं उसका साथी वार्ड क्रमांक 1 निवासी अहमद अंसारी था।जब पुलिस ने इनके वाहन की तलाशी ली तो 280 नग नशीला दवाई कफ सिरप मिला। जिसके विरुद्ध कार्यवाही की गई।

मिक्चर बिस्कुट का पैकेट रखा था कार में
स्विफ्ट डिजायर कार में पीछे के सीट में मिक्सर बिस्किट रखा हुआ था उसी के बगल में कार्टून में कफ सिरप भी था जिसे पुलिस ने तलाशी में बरामद किया वही सुमित पासवान को जब वहां से उतारा जाने लगा तो वह नहीं उतरा था जब उसे उतारा गया तो उसके पैर के नीचे भी एक कप सिरप का कार्टून मिला।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि पूरे जिले में मादक द्रव्य एवं पदार्थ के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है मादक द्रव्य एवं पदार्थ के व्यापार में संलग्न लोगों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news