सरगुजा

अंतरराज्यीय क्रिकेट स्पर्धा में वाड्रफनगर विजयी
20-Feb-2022 7:57 PM
अंतरराज्यीय क्रिकेट स्पर्धा में वाड्रफनगर विजयी

छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश एवं झारखंड की टीमों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 फरवरी।
युवा स्टार क्लब ग्राम दोलंगी के तत्वावधान में गांव के हाईस्कूल मैदान में अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच वाड्रफनगर एवं विजयनगर टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बृहस्पत सिंह उपस्थित रहे। फाइनल मैच का विजेता वाड्रफनगर रहा, जिसे 20 हजार नगद विधायक की ओर से प्रदान किया गया, वहीं उप विजेता विजयनगर को 12 हजार रुपए नगद प्रदान किया गया। दस दिनों तक चले क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश एवं झारखंड की टीमों ने भी हिस्सा लिया था।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिस प्रकार से युवा स्टार क्लब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, इससे निश्चित रूप से क्रिकेट प्रतिभाएं आगे आएंगी एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

आगे कहा कि फाइनल मैच में वाड्रफनगर एवं विजयनगर टीम के द्वारा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया, जो बहुत रोमांचकारी था। दोनों टीमों के द्वारा बल्लेबाजी एवं बैटिंग दोनों में अपना जौहर दिखाये। हमारे क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में भी अपने खेल का जौहर दिखाए ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।

जनपद सदस्य मोहम्मद बक्स ने भी कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। ऐसे आयोजन गांव-गांव में होने चाहिए ताकि खेल प्रतिभाएं निखर कर सामने आए।

आयोजन समिति के संरक्षक फिरोज अख्तर ने बताया कि विगत 8 वर्षों से गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है। क्रिकेट आयोजन को लेकर खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों में बेसब्री से इंतजार रहता है। हमारा प्रयास रहता है कि बेहतर से बेहतर खेल आयोजन कर सकें।
 
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय पंडो, उपाध्यक्ष अली मोहम्मद, कोषाध्यक्ष मुर्तुजा, खलील सचिव मोहम्मद सुल्तान, इसराइल खान, शिव कुमार यादव सहित समिति के सदस्य सक्रिय रहे।

सडक़ दुर्घटना में मृतक युवक के परिवार को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा
चार-पांच दिन पूर्व सडक़ दुर्घटना में पंडो जनजाति के युवक की मौत हो गई थी, जिससे पूरे परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया था क्योंकि मृतक ही घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। ऐसे में जब जानकारी विधायक बृहस्पत सिंह को लगी तो वे अपने मृतक के घर पहुंचे तत्कालिक 10 हजार की सहायता राशि प्रदान की, वहीं 2 लाख रुपये देने की बात भी कही। वहीं कोड़ाकु जनजाति की मृत फुलबतिया के क्रिया कर्म के लिए संपूर्ण खर्च सहयोग राशि व 2 लाख आर्थिक सहयोग राशि देने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news