सरगुजा

सीडीसी दिल्ली की टीम ने जिला अस्पताल में हाईटैक लैब की स्थापना के लिए किया निरीक्षण
20-Feb-2022 8:08 PM
सीडीसी दिल्ली की टीम ने जिला अस्पताल में हाईटैक लैब की स्थापना के लिए किया निरीक्षण

एक से डेढ़ माह में काम होगा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 फरवरी।
अमेरिका की संस्था सीडीसी,जो कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हाईटेक लैब बनाने में मदद कर रही है, की दिल्ली टीम ने सरगुजा दौरा कर यहां पर लैब स्थापना हेतु अस्पताल जरूरी जगह एवं अन्य संसाधनों की जानकारी ली।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी है। यह संस्था छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेहतर एवं सुविधाजनक हाईटेक लैब स्थापना को लेकर कार्य कर रही है।

सरगुजा में भी रायपुर के हमर लैब की तर्ज पर लैब की स्थापना जिला अस्पताल में होनी है, साथ ही 4 छोटे लेबल के लैब धौरपुर, सीतापुर, उदयपुर एवं लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किये जाएंगे, जिसे लेकर 4 सदस्यीय टीम ने सरगुजा का दौरा किया।

जिला अस्पताल अम्बिकापुर में लैब की स्थापना हेतु टीम ने रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के साथ मौके का निरीक्षण किया। आने वाले 2 महीनों के अंदर लैब निर्माण हेतु आवश्यक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। नवीन निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में भी लैब स्थापना हेतु टीम मार्गदर्शन देगी, इस संबंध में 4 सदस्यीय टीम ने निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी एवं फर्म के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों से मुलाकात की। हाईटेक लैब की स्थापना सरगुजा संभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।  इस दौरान 4 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव से भी निवास तपस्या में मुलाकात की एवं जिले में स्थापित होने वाले हाईटैक लैब के संबंध में आवश्यक चर्चा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news