सरगुजा

खाद्य निरीक्षक बनने हजारों ने दी परीक्षा, 27 सौ रहे गैरहाजिर
20-Feb-2022 8:17 PM
खाद्य निरीक्षक बनने हजारों ने दी परीक्षा, 27 सौ रहे गैरहाजिर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 फरवरी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 20 फरवरी 2022 को किया गया। खाद्य निरीक्षक बनने 14 हजार 53 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2731 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिले में इस परीक्षा के आयोजन के लिए 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा प्रात: 10 से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित हुई।

परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत ने बताया कि खाद्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अम्बिकापुर में 33 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। परीक्षा एक पाली में प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1:15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में शामिल होने 16 हजार 784 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 14053 ने परीक्षा दी और 2731 ने परीक्षा नहीं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news