सरगुजा

पानी टंकी बनाने छह माह पहले सेंटरिंग, बांस गिर रहे
21-Feb-2022 4:11 PM
पानी टंकी बनाने छह माह पहले सेंटरिंग, बांस गिर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 फरवरी ।
ग्राम पंचायत पिपरौल में पानी टंकी निर्माण के लिए लगभग छह माह पूर्व सेंटरिंग कराया गया था, वर्तमान में उक्त सेंटरिंग में लगे बांस के डंडे अपने आप गिर रहे हैं, विभाग द्वारा जहाँ पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, ठीक उससे लगा हुआ आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला संचालित है, ऐसे में सेंटरिंग के सामान का गिरना कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।

स्थिति ऐसी हो गई है कि अभिभावक भी अब बच्चों को आंगनबाड़ी एवं स्कूल भेजने में डर रहे हैं। क्योंकि बच्चे वहीं आसपास में खेलते रहते हैं या पानी टंकी के नीचे ही अधिकतर रहते हैं।

गौरतलब है कि पीएचई के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पिपरौल में नल जल योजना के अंतर्गत पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार का कार्य कराया जा रहा है, जहां विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से दो वर्ष पूर्व पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वहीं पानी टंकी निर्माण के लिए लगभग छह माह पूर्व सेंटरिंग करा कर छोड़ दिया गया है। अभी तक ढलाई नहीं की गई है, जबकि निर्माणाधीन पानी टंकी के ठीक बगल में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला संचालित है, ऐसे में सेंटरिंग के सामान टूट-टूट कर गिरना कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news