सरगुजा

बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाईवे 43 किया जाम, सैकड़ों वाहन फंसे
21-Feb-2022 9:04 PM
बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाईवे 43 किया जाम, सैकड़ों वाहन फंसे

कहा- हमें हिंदी मीडियम में ही पढऩा है, इंग्लिश के लिए अलग से खोले स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 फरवरी।
हिंदी माध्यम विद्यालय को यथावत रखे जाने के लिए व बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल बंद होने की आशंका व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम के लिए अलग स्कूल भवन बनाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल बतौली के नेतृत्व में बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने अम्बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 को बतौली के पास सडक़ पर बैठ जाम कर दिया।

आंदोलनरत छात्र-छात्राओं का कहना था कि उन्हें हिंदी माध्यम में पढऩा है, इंग्लिश मीडियम के लिए अलग भवन में स्कूल खोला जाए। छात्र छात्राओं का कहना था कि बतौली के हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हो रहा है, जिसके कारण हिंदी मीडियम के छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।इसी से नाराज होकर छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हाईवे में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किए।

गौरतलब है कि स्कूल को शासन द्वारा 2021-22 सत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उन्नयन कर दिया गया है, जिसकी वजह से हिंदी माध्यम के बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते बतौली के स्टूडेंट आंदोलन पर उतर आए हैं। आंदोलनरत छात्र-छात्राओं का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम में स्कूल संचालित करने के लिए अलग स्कूल भवन बनवाया जाए, जहाँ इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कराई जाए।

शिक्षाविदों का कहना है कि शासन द्वारा यदि हिंदी माध्यम के बच्चों को हिंदी माध्यम के संस्था में प्रवेश नहीं दिया जाता है तो अधिकांश बच्चे पढ़ाई छोड़ देंगे, जिससे बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन होगा।

चक्का जाम को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा महामंत्री देवनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष रज्जु राम भगत,भाजयुमो नेता अमित गुप्ता, भाजपा महामंत्री निशान्त गुप्ता मोंटी, ईस्वर यादव, हरि गुप्ता, कलमु लकड़ा, पूनम गुप्ता, नरेंद्र पैकरा, नितिन गुप्ता, गणेश गुप्ता, केदार यादव, सूरज यादव, रमेश अग्रवाल, विशाल गुप्ता, तेजबल नागेश, चुरा मनी दास, जगदेवन प्रजापति, हिन्दलाल सरपंच, संजय पैकरा सरपंच, अनित अग्रवाल, आर डी चौहान, समेत अभिवावक हजारो की संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित थे।

एसडीएम ने कलेक्टर से कराया बात तब जाकर खुला जाम
अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 में छात्र-छात्राओं कि एक ही जीद थी कि बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल को हिंदी माध्यम ही रहने दिया जाए तभी वह चक्का जाम समाप्त करेंगे। छात्र-छात्राओं का हट देख सीतापुर एसडीएम ने सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को फोन लगाया और छात्र छात्राओं से बात कराई, कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया कि बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी मीडियम ही रहेगा इसके लिए वह जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करेंगे कथा शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे।कलेक्टर के इस आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।15 दिवस के दिवस के अंदर मांग पूरी नही होने पर पुन: आंदोलन किया जायेगा। छात्र छात्राओं ने 11 बजे से चक्का जाम शुरू कर दिया था, 3.30 बजे जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन के बाद साढ़े 4 घंटे बाद जाम खुला। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसे पुलिस विभाग द्वारा धीरे-धीरे वाहनों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

प्राचार्य को शो कॉज नोटिस जारी
बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल के आंदोलनरत छात्र-छात्राओं को लेकर सरगुजा के जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे से ‘छत्तीसगढ़’  द्वारा बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल बंद नहीं हो रहा है, छात्र छात्राओं को कुछ लोगों ने भ्रमित किया है। अभी प्रैक्टिकल का समय है प्राचार्य उन्हें स्कूल कैंपस से बाहर कैसे जाने दिए इसके लिए उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। छात्रों के डिमांड अनुसार बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल को हिंदी मीडियम ही रहने देने को लेकर शासन को ऑनलाइन पत्र भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news