सरगुजा

कोयला चोरी की सूचना के बाद भी तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
23-Feb-2022 2:39 PM
कोयला चोरी की सूचना के बाद भी तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस

कोयला माफियाओं ने जमकर फैलाई दहशत, ग्रामीणों को धमकी देते कहा सब सेट है जिसे बताना हो बता दो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 फरवरी।
कोयला चोरी के गढ़ बन चुके सरगुजा संभाग में कोयला तस्करों की नजर पिछले कुछ वर्षों से महान टू और महान थ्री कोयला खदान के आसपास है और यही वजह है कि इन लीगल खदानों के आसपास लंबे समय से कोयला तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। मामला एक अवैध ईंट भट्ठे में अवैध कोयला संग्रहण का है, जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तीन घंटे विलंब से पहुंची, इसी वजह से ईंट भट्टा संचालक के गुर्गे शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि सब सेट है जिसे बताना हो बता दो।

सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात जब स्थानीय लोग औऱ राहगीर 3 घंटे तक पुलिस को ये सूचना देते रहे कि जगन्नाथपुर के मदननगर में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे में रात के अंधेरे मे कोयला चोरी का कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस तब पहुंची, जब ईंट भट्ठे संचालक, उसके गुर्गे और ट्रक में कोयला लोड कर रहे सभी मजदूर मौके से फरार हो गए। जबकि इलाके का प्रतापपुर थाना और घटना स्थल तक पहुंचने में महज 10-15 मिनट का वक्त लगता है। आखिर में स्थानीय लोगों और राहगीर को पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर में शिकायत करनी पड़ी, तब कुछ देर में खडग़वा पुलिस चौकी और प्रतापपुर थाना के एक एसआई और तीन चार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जबकि उसके पहले थाना में सूचना देने पर पुलिस न आने के कई बहाने बना रही थी, फिलहाल पुलिस को मौके से कोयला लोड ट्रक भी मिल गया है और मौके पर कोयला तौलने वाला इलेक्ट्रानिक तराजू भी मिला है, लेकिन मंगलवार की शाम तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।

ये है मामला
ग्रामीणों के आरोप के अनुसार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मदननगर में र्इंट निर्माता निर्मल साहू द्वारा पिछले दो साल से अवैध ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा है। इलाके में कम कीमत मे चोरी के कोयले की उपलब्धता को देखते हुए इस इलाके में निर्मल साहू द्वारा अवैध ईंट भट्ठे संचालित किया जा रहा है, साथ ही अवैध ईंट भट्ठे की आड मे निर्मल साहू, अजगर इराकी औऱ मुन्ना सिंह द्वारा पहले साईकिल औऱ अन्य वाहनों से भट्ठे में कोयला का भंडारण किया जाता है। फिर एक दो ट्रक कोयला एकत्र हो जाने के बाद इस कोयले को बनारस की कोयला मंडी के साथ अन्य जरूरतमंद ईंट भट्ठे संचालकों को बेच दिया जाता है। इस मामले मे भी ये तस्कर ईंट भट्ठे में एकत्र कोयले को ट्रक में लोड करवा कर बेचने की फिराक में थे कि स्थानीय लोग औऱ राहगीरों द्वारा इस काले कारोबार का भंडा फोड़ कर दिया गया। इतना ही नहीं पुलिस की लेटलतीफी के कारण भट्ठे के नजदीक पुलिस का इंतजार कर रहे शिकायककर्ताओं पर भट्ठे संचालक के गुर्गे मुन्ना सिंह और उसके एक अन्य साथियों द्वारा फावड़ा और लाठी लहरा कर भयभीत करने या मारने का प्रयास भी किया गया था।

डीपो संचालक की भूमिका संदिग्ध
जानकारी के मुताबिक मदनगर के जिस ईंट भट्ठे में चोरी के कोयले को बेचने का प्रयास हो रहा था, उस दौरान पुलिस के आने पर भागते-भागते ट्रक ड्रायवर के पास से एक कागज जमीन में गिर गया था, जो चोरी के कोयले को एक नंबर का बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। रायल्टी भुगतान अभिवहन पास के हेडिंग से प्रिंट इस कागज में सरगुजा के किसी जय बालाजी कोल ट्रेडिंग कंपनी की जिक्र है, जिसने अजगर ईराकी नाम के सख्स को कोयला बेचने का जिक्र है. औऱ डिलवरी चालान वाले दस्तावेज मे टोटल इनवाईस वेल्यू 79907.10 रूपये लिखा है। जिले में कई ऐसे ही डिपो संचालक है, जो दो नंबर के कोयले को अपने डीपो में लाकर एक नंबर का कोयला बना लेते हैं और इसके अलावा खनिज विभाग में रजिस्ट्रड ये डीपो होल्डर कोयला तस्करों को ऐसे दस्तावेज मुहैया कराकर उनके माल को खरीद कर एक नंबर का कोयला बना लेते हैं, औऱ फिर भारत सरकार के रेट मे बडे बडे उद्योग औऱ व्यापारियों को बेच देते हैं।

होगी कार्रवाई-टीआई
प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केवट के मुताबिक वो फिलहाल हाई कोर्ट के काम से बिलासपुर में हैं, लेकिन इस मामले को लेकर उनका कहना है कि मामला अब काफी गंभीर हो गया है, इसमें बिना किंतु-परंतु की कोई बात नहीं है, कार्रवाई की जाएगी। श्री केवट ने बताया कि कोयला लोड ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन ड्रायवर के भाग जाने औऱ चाभी नहीं मिलने के कारण ट्रक को पुलिस की निगरानी में भट्ठे में ही खड़ा कराया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news