सरगुजा

सरगुजा जिला एक पारी व 483 रन की बढ़त के साथ जीता
23-Feb-2022 6:43 PM
सरगुजा जिला एक पारी व 483 रन की बढ़त के साथ जीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सरगुजा जिला दो दिवसीय मैच को जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचा। सेमीफाइनल मैच रायपुर में रायपुर विरुद्ध सरगुजा के बीच 24 - 25 फरवरी को खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में खेलेगी।

 दूसरी पारी का आगे का मैच में कवर्धा बैटिंग करते हुए 26.2 ओवर पर 114 रन बनाकर आलआउट हो गई, जिसमें कवर्धा की ओर से जितेंद्र कुमार ने 28 बॉल में 5 चौकों का मदद से 25 रन बनाये।

बालिंग सरगुजा जिला करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए रक्षित सिंह 7.2 ओवर 3 मेडन, 24 रन देकर 4 विकेट लिया, आयुष सिंह, नितिश यादव, महेन्द्र नायक ने 2-2 विकेट लिया।

सरगुजा जिला की दूसरी पारी में हरविंद्र सिंह ने 168 बाल में 14 चौका एवं 3 छक्के के मदद से सर्वाधिक 113 रन के मदत से सरगुजा जिला का 255 रन 8 विकेट बनाये।. दो दिवसीय सरगुजा विरुद्ध कवर्धा के मैच में 244 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच हरविंद्र सिंह रहे।

सरगुजा जिला दो दिवसीय मैच को जीत कर मुख्यमंत्री अंर्तजिला प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा। मैच व स्टेडियम की व्यवस्था देखने कैबिनेट मंत्री टी. एस. सिंहदेव,  उपाध्यक्ष जिला पंचायत आदित्येश्वर शरण सिंहदेव उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का संचालन सरगुजा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव विनित विशाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, विकास शर्मा, अलंकार तिवारी, जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह,विशेष दुबे, राजेश अग्रवाल (लिलि ), प्रशांत तिवारी , कमल किशोर निकुंज, अरुन पटवा, राजेश प्रताप सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, शौभिक दासगुप्ता, इसहाक तिर्की उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news