सरगुजा

किसानों के पुनरुद्धार के लिए केंद्र द्वारा दिए सवा करोड़ का सरगुजा में बंदरबांट का आरोप
23-Feb-2022 7:52 PM
किसानों के पुनरुद्धार के लिए केंद्र द्वारा दिए सवा करोड़ का सरगुजा में बंदरबांट का आरोप

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने की जांच की मांग, राज्यपाल को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 फरवरी।
सरगुजा भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा ने सरगुजा के अनुसूचित क्षेत्रों में नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी हेतु अनुसूचित क्षेत्रों में जनजाति कृषि प्रणालियों का पुनरुद्धार, मिलटे रिज्यूविनेशन प्रोजेक्ट को दिए गए शासकीय राशि 1 करोड़ 26 लाख रुपए का बंदरबांट व गबन का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई, राशि वसूली हेतु सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।

जनमेजय मिश्रा ने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि सरगुजा जिला के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉक सीतापुर, मैनपाट, बतौली में किसानों को उक्त योजना हेतु कोदो, कुटकी बाजरा, मेजरी, मक्का व अन्य दबे हुए जनजाति कृषि का उत्थान करने के लिए एक किसान को एक हेक्टेयर के लिए साढ़े सोलह हजार रुपए देना था,जो नहीं दिया गया। किसानों से बातचीत व सूचना के अधिकार के तहत निकाले गए दस्तावेज से यह बात सामने आई कि किसानों को 300 रु. का बीज देकर दरकिनार कर दिया है। कृषि विभाग इसकी एजेंसी थी और इसमें कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से हितग्राहियों का चयन करना था, लेकिन एक एनजीओ के माध्यम से कार्य कराया गया जिसमें एनजीओ ने नियम विरुद्ध अनावश्यक खर्च दर्शाते हुए 54 लाख राशि का गबन किया है। इसी तरह जिला के अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर व लुंड्रा विकासखंड में कहीं-कहीं पर 302 कहीं 273 लोगों को सिर्फ मक्का बीज बांट कर खानापूर्ति की गई। चारों विकासखंडों में अलग-अलग एजेंसियों ने काम किया, इन ब्लाकों में 72 लाख रुपए का गबन किया गया है।

ज्ञापन में आरोप लगाते हुए आगे बताया कि भारत सरकार जनजाति कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के स्थानीय नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी हेतु अनुसूचित क्षेत्रों में जनजाति क्षेत्रों के कृषि प्रणालिया का पुनरुद्धार हेतु मिलटे रिज्यूविनेशन प्रोजेक्ट चलाया गया है ताकि इस योजना का लाभ अनुसूचित क्षेत्र के शत प्रतिशत पात्र किसानों को मिले। इस योजना में भ्रष्टाचार न हो, उसके लिए भारत सरकार जनजाति कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 17 बिन्दुओं में नियम एवं शर्ते निर्धारित कर कड़ाई से पालन किये जाने का उल्लेख है, पर नियम एवं शर्तों का उल्लंघन किया गया। ज्ञापन देने वालों में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा, विद्यानंद मिश्रा, निश्चल प्रताप सिंह, काशी केसरी, मनोज कंसारी, धर्मेन्द्र जायसवाल, संतोष मिश्रा, संजय त्रिपाठी, छोटेलाल माथुर, दिवश दुबे, मनोज प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, अभिमन्यु श्रीवास्तव, संजू कश्यप, रोहित कुशवाहा, नंदकिशोर ताम्रकार के साथ किसान मोर्चा कार्यकर्ता शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news