कोण्डागांव

मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गांव-गांव जाकर करेगी जागरूक
23-Feb-2022 9:33 PM
मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गांव-गांव जाकर करेगी जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 फरवरी।
कल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.आर.कुंवर के मार्गदर्शन में एम्बेड मलेरिया जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ स्वास्थ्य समिति कोंडागांव के तत्वावधान में फैमिली हेल्थ इंडिया(गोदरेज) द्वारा संचालित एंबेड परियोजना के तहत चलाया जा रहा है।

मलेरिया रथ गांव-गांव जाकर मलेरिया रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक एवं सतर्क रहने हेतु प्रेरित करेगी, एंबेड परियोजना के जिला समन्वयक ने बताया कि यह रथ मलेरिया प्रभावित 100 ग्रामों में जाकर लोगों को मलेरिया से बचाव कब और कहां एवं बुखार आने पर उठाए जाने वाले कदम आदि ऑडियो के माध्यम से जागरूक करेगा इसके साथ ही कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी साझा की जाएगी। एंबेड परियोजना स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोण्डागांव, फरसगाँव एवं केशकाल ब्लॉक के 100 ग़ोनोवो में आईईसी बसीसी गतिविधियों आयोजित की जारही है, जिसका उद्देश्य लोगों को मलेरिया एवं डेंगू जैसे बीमारी के बारे में जागरुक करना है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर कुंवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल,  सोनल सलाहकार इमरान खान, वर्षा मिश्रा, एम्बेड परियोजना के एम आई एस और बी सी सी एफ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मच्छर जनित रोगों के उन्मूलन के लिए सीएमएचओ ने मलेरिया रथ को दिखाया हरी झंडी दिखाए तथा मलेरिया जागरूकता अभियान में आम लोगों को बतााया। यदि आपको मलेरिया बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण तेज बुखार, ठंड गलना, सिरदर्द, बेचैनी, थकान, उल्टी आना, आदि है, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानीन के पास से संपर्क करें।

और खून जांच कराये, मलेरिया की पुष्टि होने पर पूर्ण उपचार के द्वारा व जल्दी ठीक होने के लिए आराम करें। तरल पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करते रहें।

इन बातों का भी रखे ख्याल-
मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले क्रीम और स्प्रे, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।बाहर जाते समय लंबी बाजू की शर्ट और पैंट पहनें।पानी को घर के पास एकत्रित न होने दें। कूलर, गमले, पक्षियों के लिए रखे बर्तन का पानी बार-बार बदलते रहें। घर के आसपास साफ सफाई रखे। नाली या जामे पानी को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करे या आइल डाले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news